Raebareli News : एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
By Mandola News
On
रायबरेली ! उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड लखनऊ द्वारा निर्धारित एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम, माटीकला के कामगारों व शिल्पकारों को जागरूक करने हेतु वि0ख0 सतांव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाएं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एवं निःशुल्क टूल्स-किट्स वितरण योजना व पट्टो के विषय मे समस्त जानकारी प्रदान की गयी।
इस कार्यक्रम में अवधेश प्रजापति जिलाध्यक्ष प्रजापति उत्थान महासभा, आशीष प्रजापति उपाध्यक्ष प्रजापति उत्थान महासभा, ग्राम प्रधान मोहन लाल, संतोष गौतम जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं श्री सुधीर कुमार कनिष्ठ कताई मार्गदर्शक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के अतिरिक्त ग्रामीण जन उपस्थिति रहे।