Raebareli News : मा0 व्यय प्रेक्षक ने लोकसभा सा0 निर्वाचन 2024 के प्रत्याशियों की व्यय संबंधी प्रकरणों को सुना
By Satish Kumar
On
Uttar Pradesh News, Raebareli News ! लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सकुशल संपन्न हो जाने के उपरांत 30 जून दिन रविवार को मा0 व्यय प्रेक्षक शैलेन समद्दर ने बचत भवन सभागार में 36-रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों अथवा उनके द्वारा घोषित किये गए एजेंटो के साथ व्यय संबंधी समस्याओ के समाधान के लिए बैठक की।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ0 भावना श्रीवास्तव की उपस्थिति में व्यय एजेंटो ने अपनी लेखा संबंधी समस्याओं को प्रस्तुत किया। जिसका निराकरण करते हुए प्रेक्षक महोदय ने अपनी लेखा टीम को इस महापर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में उनके योगदान की प्रशंसा की। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 तथा सभी दलों के एजेंट मौजूद रहे।