Raebareli News: दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर मजदूरों को वस्त्र व मिठाई वितरित की

On

रायबरेली ! उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि मजदूरों की देश के विकास में अहम भूमिका है।  मजदूरों की मेहनत से ही देश आबाद है।  अफसोस इस बात का है कि आज मजदूरों के साथ अन्याय किया जा रहा है, वह बेरोजगार है उन्हें काम नहीं मिल रहा है।  मनरेगा जैसी योजनाएँ ढाक के तीन पात बनकर रह गयी है।  श्री रस्तोगी ने कहा कि आज मजदूरों का मनोबल बढ़ाने के लिए दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर मिठाई व वस्त्र भेंट किया।

 इस अवसर पर संजय बिसाड़िया, रोहित चौधरी, आशीष प्रताप सिंह, शिवकुमार, अजय कुमार आदि लोगों ने वितरण कार्य में सहयोग किया।  मिठाई व वस्त्र पाने वालों में मुख्य रूप से कलावती, अर्चना, बबली, रामलखन, पीयूष, ब्रजलाल, अमरेश सिंह, शीतलादीन, सन्तप्रसाद, जुनैद, राकेश, अवधेश गुप्ता, राम सागर, विनोद कुमार, राममनोहर, रामहेत, अयोध्या गिरि, दिनेश, पवन, वासुदेव, गुरूचरन, समर बहादुर, अमित, राजू, रामबरन सिंह, गुड्डू, अखिलेश, हिमाँशू, कलावती, अर्चना, बबली, विनय, हरीश, छेद्दू, राहुल, तेज बहादुर, सुरेन्द्र कुमार आदि मजदूर शामिल थे।

Read More डीएम ने 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का किया शुभारम्भ

Follow Aman Shanti News @ Google News