raebareli news : डीएम ने प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारो को इससे जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। कारीगरों और शिल्पकारों को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही, उनके कौशलों को निखारने के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जाएगी। उनकी क्षमता और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करना सिखाया जाए।