Raebareli News : गुरु गोविंद सिंह स्मारक उद्यान में एक कार्यक्रम का आयोजन

On

रायबरेली के अध्यक्ष रो राकेश ने सभी अतिथियों के स्वागत से किया। रो राजीव भार्गव एवम रो विकास दीक्षित ने रोटरी द्वारा पचास वर्षों में किये गए सामाजिक कार्यों का संक्षिप्त विवरण बताया।
मुख्य अतिथि डायट्रिक्ट गवर्नर रो सुनील बंसल एवम पीडीजी रो के के श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब रायबरेली का गोल्डन जुबली वर्ष का लोगो का विमोचन किया एवम ११ चेयर उद्यान को समर्पित की ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की ।
कार्यक्रम का संचालन रो संजय सभरवाल ने किया। कार्यक्रम अधिकारी रो राजेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर रो एस एल चादवानी, रो अतुल भार्गव, रो रवि कपूर,रो वी एन गुप्ता,रो विमल तलरेजा,रो अजय त्रिवेदी,रो करून कंसल, रो कपिल कपूर, रो ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी,रो  
राजेश वर्मा , रो विवेक सिंह रो पवन गुप्ता, रो राकेश चांदनी व समागम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
Follow Aman Shanti News @ Google News