Lok Sabha Election 2024: अब तक बस चर्चाओं में ही लड़ रहे 'चार गांधी', रायबरेली सीट पर कांटे से कांटा निकालने की जुगत में शीर्ष नेतृत्व
By Satish Kumar
On
रायबरेली। सबसे पहले कुछ दिलचस्प चर्चाओं की चर्चा करते हैं सुलतानपुर सीट को लेकर चर्चा है कि मेनका गांधी पीलीभीत और वरुण गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे तो स्थिति मजबूत रहेगी मेनका को सुलतानपुर सीट से इस बार चुनाव मैदान में उतरने से मना कर दिया है!
कारण लगातार कांग्रेस गांधी परिवार का कब्जा है यह हादसा हुआ हवाई बातें हैं मनोज पांडे की टिकट मिलेगी लेकिन माधव राघवेंद्र सिंह भी मैदान में ताल ठोक रहे हैं नए-नए उम्मीदवारों के नाम को लेकर इस बात की हवाओं में लेकर मतदान है वही पार्टी संगठन भी प्रत्याशी को लेकर छुट्टी सीधे हुए हैं हीरावली से प्रियंका गांधी का नाम खूब चर्चा में है!