Local News : नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने किया रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण का उद्घाटन

On





UP News ! यूथ क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवे संस्करण का शानदार आगाज आज पंडित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर , कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह, सी ओ सिटी अमित सिंह व  ए.डी.एम की गरिमामई उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर नगर पालिका के समस्त सभासदों के साथ-साथ वरिष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद अयाज, मोहम्मद मुशीर, जितेंद्र यादव, विकाश सिंह, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने खिलाड़ियों को मेहनत करने के साथ ही खेल भावना से खेल को उत्कृष्ट स्तर पर ले जाने की सीख दी।

Read More Sonbhadra News : करमा पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा, भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद, तीन गिरफ्तार.

रायबरेली प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुकाबला मुशीर दबंग व नगर पालिका सुपरस्टार के बीच खेला गया जिसमें नगर पालिका सुपरस्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सुधांशु सोनकर के 25 रन व अमित सिंह के 22 रनों की बदौलत 124 रन बनाए, जबकि मुशीर दबंग की ओर से गेंदबाजी में सौरभ शर्मा और विकाश ने 3-3 विकेट लिए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुशीर दबंग ने निर्धारित लक्ष्य फहद के 59 रनों की बदौलत महज 16 ओवरों में 5 विकेट खो कर हासिल कर लिया। इस तरह से रायबरेली प्रीमियर लीग का उद्घाटन मुकाबला मुशीर दबंग ने अपने नाम किया।

Read More वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25 PDF देखें Sspy-up.gov.in


यूथ क्रिकेट अकादमी के सचिव सिविल रावत ने बताया कि रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के दूसरे दिन पहला मुकाबला L R थंडर व नगर पालिका सुपरस्टार के बीच सुबह 9:00 बजे से जबकि दिन का दूसरा मुकाबला मुशीर दबंग व वी.सी.सी के बीच 12 बजे से खेला जाएगा।

Read More रायबरेली: व्यापार मंडल ने लावारिस साधु के शव का करवाया अंतिम संस्कार, 145 लाशों का करवा चुका है संस्कार

Follow Aman Shanti News @ Google News