रायबरेली: व्यापार मंडल ने लावारिस साधु के शव का करवाया अंतिम संस्कार, 145 लाशों का करवा चुका है संस्कार

On

रायबरेली। उप्र के रायबरेली जनपद में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) विगत 3 वर्षों से अधिक समय से जनपद में मिलने वाले लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है।

रायबरेली में अब तक चौहान गुट ने 145 लावारिश शवों का नि:शुल्क अंतिम संस्कार करवा चुका है और साथ ही तेरहवीं संस्कार भी करवाया जाता है। बीते 24 दिसंबर को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत शहर रायबरेली रेलवे स्टेशन, मंदिर के निकट से एक साधु की लाश मिली।

Read More UP News: उन्नाव में 90 साल की महिला को अगवा कर की हत्या, नहर में फेंका शव... मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

उस लावारिश लाश को लेकर संबंधित थाने की पुलिस ने उनके परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब परिजन नहीं मिले तो लावारिस शव को अंतिम संस्कार हेतु एसआई राम सेवक, थाना कोतवाली नगर रायबरेली ने ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल (चौहान गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क किया।

Read More UP News: कूड़े के ढेर में मिली सरकारी दवाएं, सीएचसी में एक्सपायर से पहले ही फेंक दी गईं मेडिसिन

इसके बाद आवश्यक कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद लावारिश शव को एम्बुलेंस यूपी 41 जी 3815 के ड्राइवर गुड्डू ने शहर के शहीद स्मारक मुंशीगंज स्थित बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार कांस्टेबल परवेज खां थाना कोतवाली नगर रायबरेली की मौजूदगी में गंगाजल, तुलसी, चन्दन, कफ़न आदि सामग्री मंगवाकर साधु को उसके विधि विधान के अनुसार सम्मान के साथ करवाया गया।

Read More गोरखपुर को 1533 करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे सीएम योगी

आपको बता दें कि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट विगत 3 वर्षों से अधिक समय से जनपद में मिलने वाली लावारिस लाशों का नि:शुल्क रूप से अंतिम संस्कार करवाता है।

लावारिश लाश पुरुष की हो या महिला की, हिंदू की हो या मुसलमान की उसको उसी के धर्म के हिसाब से अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है चौहान गुट।

प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाते समय किसी कारणवश एक बुजुर्ग साधु की मौत हुई है।

इसके साथ ही उन्होंने शासन व प्रशासन से एक बार फिर से इलेक्ट्रिक शव दाह मशीन व दफनाने के लिए जमीन की मांग को दोहराते हुए कहा कि चौहान गुट को उपरोक्त मांग पूरी की जाए जिसका बिजली का बिल और दफनाने का खर्च चौहान गुट वहन करेगा।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिलाध्यक्ष मो0 उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे।

Follow Aman Shanti News @ Google News