UP News: उन्नाव में 90 साल की महिला को अगवा कर की हत्या, नहर में फेंका शव... मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

On

उन्नाव। उन्नाव में बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही वृद्धा को बाइक से अगवाकर गांव के दो आरोपितों ने पहले 3500 रुपये व जेवर लूटे, फिर गला दबाकर हत्या के बाद शव नहर के किनारे फेंक दिया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपित घायल हो गया। पूछताछ में उसने व साथी ने घटना स्वीकार की।

 

Read More Raebareli News : आटा चक्की कारखाने में घुसकर बदमाशों ने व्यक्ति को पीटा, इलाज के दौरान मौत

Read More Raebareli : डीएम ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कम्बल

आरोपितों की निशानदेही पर नहर के किनारे फेंके गए शव को पुलिस ने बरामद किया। वहीं, पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लूटपाट की नकदी-जेवर व तमंचा भी बरामद किया है। घायल आरोपित को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

 

Read More Raebareli News : आटा चक्की कारखाने में घुसकर बदमाशों ने व्यक्ति को पीटा, इलाज के दौरान मौत

Read More Raebareli : डीएम ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कम्बल

घर लौट रही थी बुजुर्ग

बेहटामुजावर क्षेत्र के गांव सचान कोट निवासी 90 वर्षीय कलावती पत्नी प्रसाद सोमवार दोपहर क्षेत्र के ही गांव अटवावैक स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से वृद्धा पेंशन निकालने गई थी। उसने अपने खाते से 3500 रुपये निकाले और शाम को घर के लिए निकली थी। देर रात तक घर न पहुंचने पर बहू पार्वती पत्नी अंकित ने खोजबीन की।
शक के आधार पर बहू पार्वती ने गांव के राकेश व गोविंद पर सास को अगवा कर हत्या का शक जताकर पुलिस को तहरीर दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने वृद्धा की तलाश शुरू की थी। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे गोसाकुतुब नहर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच आरोपित गोविंद व राकेश बाइक से रामदीनखेड़ा की ओर आ रहे थे।

 

Read More Raebareli News : आटा चक्की कारखाने में घुसकर बदमाशों ने व्यक्ति को पीटा, इलाज के दौरान मौत

Read More Raebareli : डीएम ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए कम्बल

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को देख बाइक बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस के पीछा करने पर गोविंद ने फायर किया तो पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की। बाएं पैर में गोली लगने से गोविंद घायल हो गया। दूसरे आरोपित राकेश ने पुलिस को बताया कि वृद्धा बैंक से रुपये निकालने के बाद पैदल घर जा रही थी।

Read More गोरखपुर को 1533 करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे सीएम योगी

रास्ते में उसे घर तक छोड़ने की बात कह बाइक में बैठाया और रास्ते में गला दबाकर हत्या के बाद 3500 रुपये, कान के बूंदे, पायल लूट लिए। इसके बाद गोसाकुतुब नहर के किनारे शव को फेंक दिया। आरोपित के पास से लूट की नकदी, जेवर व तमंचा बरामद किया गया है। घायल गोविंद को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया है। वहीं वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Follow Aman Shanti News @ Google News