Raebareli News : जिला कारागार में जेल दिवस धूमधाम से मनाया गया

On

नव नियुक्त जेल वाॅर्डर्स को 105 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण-पत्र किए गए प्रदान 

रायबरेली ! जिला कारागार में बसंत पंचमी पर प्रत्येक वर्ष त्रिदिवसीय जेल दिवस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी जेल दिवस अत्यन्त धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कारागार के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा कारागार में निरूद्ध बंदीगण द्वारा रस्साकशी, वाॅलीबाॅल, कैरम, चेस व अन्य खेलों में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक, हर्षिता मिश्रा, द्वारा प्रथम बाॅल फेंक कर आउटडोर व चेस की प्रथम चाल चलकर इण्डोर खेलों का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि पूनम तिवारी, पूर्व सभासद द्वारा दीप प्रज्जवलित कर इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बंदियो एवं बंदिनियों व स्टाफ़ का जोश और उत्साह अभूतपूर्व था। साथ ही कारागार मुख्यालय के निर्देशों के क्रम में नव नियुक्त जेल वाॅर्डर्स को कारागार पर दिए गए 105 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण होने के अवसर पर प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार