बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा हॉट कुक्ड मील योजना किया गया शुभारंभ
By Mandola News
On
रायबरेली ! जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर योजना का शुभारंभ किया, जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया सरकार अब आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को हॉट कुक्ड फूड मुहैया कराएगी। जिसके अंतर्गत केंद्र पर पंजिकृत बच्चो को गर्म पका पकाया खाना दिया जाएगा, प्रत्येक केंद्र पर औसतन 25 से 30बच्चे नामांकित हैं। इस प्रकार 2833 आंगनबाड़ी केदो के माध्यम से 90000 बच्चे योजना से लाभान्वित होंगे इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों का कुपोषण दूर करना है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हॉट कुक्ड फूड योजना को मिड डे मील योजना के मेन्यू के अनुसार संचालित किया जाएगा। इसके लिए विभाग हर चौथे महीने अनाज भी उपलब्ध कराएगा।