नहर की पटरी में बबूल के पेड़ से लटकता युवक का शव
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! थाना क्षेत्र के खंडेपुर गांव के पास ईट भट्ठे में मजदूरी करने वाले 22 वर्षी युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में नहर की पटरी मैं बबुल के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता शव मिला ।
शाहजहांपुर जनपद के खुदागंज थाना क्षेत्र के गईले गांव के रहने वाले खुशीराम अपने परिवार के साथ रायबरेली जनपद के खीरो थाना क्षेत्र के खीरों कस्बे के पास स्थित बाबा विक्र फील्ड में ईट पथांई का काम करते हैं सोमवार की देर रात करीब 8:00 बजे उनका 22 वर्षी पुत्र दीपक फोन में बात करते हुए कहीं चला गया था पिता द्वारा काफी खोजबीन की गई पर उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह करीब 7:00 जब ग्रामीण खेतों तरफ गए तो नहर की पटरी में बबूल के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता युवक का शव देखा।
तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना करो पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद पिता खुशीराम मां रम्बे बाई, भाई सुनील, बहन अंजलि, अनीता,सची, रुचि और पूनम सभी का रो रो कर बुरा हाल है इस संबंध में जब खीरों थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह भदोरिया से बात की गई तो बताया की सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है !
Tags khiron News