एडीएम ने ग्राम सनही में गेहूँ फसल की उपज का लिया जायजा
By Mandola News
On
रायबरेली: अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी द्वारा सोमवार को तहसील सदर, विकास खंड राही के ग्राम सनही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूँ फसल की उपज का अनुमान लगाने हेतु सांख्यिकीय विधि द्वारा कराये गये कॉप कटिंग प्रयोगों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।