Prayagraj local news : चार कॉरिडोर समेत 600 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी
By Satish Kumar
On
महाकुंभ नगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पावन संगम पर आयोजित जनसभा में लगभग सात हजार करोड़ रुपये की लगभग छह सौ परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से किला स्थित अक्षयवट समुद्रकूप कारिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर तथा भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर शामिल है।
अक्षयवट और हनुमान मंदिर में वह दर्शन-पूजन भी करेंगे, जबकि श्रृंगवेरपुर धाम व भरद्वाज आश्रम कारिडोर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। श्रृंगवेरपुर में एलईडी स्क्रीन पर इसका सीधा प्रसारण होगा, जहां काफी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। इन परियोजनाओं की शिलापट बनवा ली गई हैं, जिन्हें बुधवार को मंगाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इन परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण करेंगे।
आदिवासी और वंचित समाज के साथ सनातन धर्म की निकटता स्थापित करने में डाटा बेस उपयोगी साबित होगा। श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के महा मंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती जी कहते हैं कि अन्वेषण और विस्तार के लिए अखाड़ों को डिजिटल युग के अनुरूप ही इसे स्वीकार करना होगा। उनका कहना है कि आदिवासी समाज को जागृत कर उन्हें सनातन धर्म की परम्परा से जोड़ने की उनकी आदिवासी विकास यात्राओं का उनका अनुभव भी यही है कि वंचित समाज में सनातन धर्म की जड़ों को मजबूत करने के लिए उनकी जानकारी एकत्र कर उसका डाटा बेस तैयार करना एक आवश्यकता है। इसके लिए वह स्वयं प्रयत्न कर रहे हैं।