Lucknow news : आज भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन लखनऊ की फिर एक बार हुई बहुत बड़ी जीत!
विकास कुमार ब्यूरो चीफ लखनऊ
Lucknow news । आज भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन लखनऊ की फिर एक बार हुई बहुत बड़ी जीत!
जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश रावत के निर्देशानुसार और सरोजिनी नगर के तहसील अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत के अर्थक प्रयासों से दिनांक 29 अप्रैल को होना था थाना बिजनौर लखनऊ में धरना प्रदर्शन!
जिसमें धरना प्रदर्शन से पहले ही आज प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा संगठन के पदाधिकारी से थाना प्रभारी बिजनौर की कराई बैठक!
इस बैठक में थाना प्रभारी बिजनौर लखनऊ ने तत्परता दिखाते हुए और उच्च अधिकारियों से बात कर तत्काल चौकी प्रभारी नटकुर को चौकी से हटाया
और चौकी प्रभारी को दुबारा इस तरह की गलती न होने की दी है हिदायत!
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन के पदाधिकारीयों ने मांगे पूरी होने पर आगामी होने वाले 29 अप्रैल को थाना प्रांगण बिजनौर में धरना प्रदर्शन को किया स्थगित!
इस बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष राजेश रावत, मंडल उपाध्यक्ष विनीत यादव, जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता (बीरू), जिला सचिव मदनलाल लोधी, जिला प्रचार मंत्री राजा मोहम्मद, तहसील अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत, तहसील प्रभारी जीतू पाल, तहसील उपाध्यक्ष हनोमान प्रधान, नौशाद अहमद, आशिक अली आदि लोग रहे मौजूद!