Lucknow news : आज भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन लखनऊ की फिर एक बार हुई बहुत बड़ी जीत! 

On

विकास कुमार ब्यूरो चीफ लखनऊ 
 
Lucknow news । आज भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन लखनऊ की फिर एक बार हुई बहुत बड़ी जीत! 

थाना बिजनौर की चौकी प्रभारी नटकुर ने संगठन के जिला मीडिया प्रभारी से किया था अभद्र व्यवहार! 

Read More अपर निदेशक ने वृहद गो संरक्षण केन्द्र बावन बुजुर्ग बल्ला का किया निरीक्षण

 जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश रावत के निर्देशानुसार और सरोजिनी नगर के तहसील अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत के अर्थक प्रयासों से  दिनांक 29 अप्रैल को होना था थाना बिजनौर लखनऊ में धरना प्रदर्शन! 

Read More जनपद की सभी तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन

 जिसमें धरना प्रदर्शन से पहले ही आज प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा संगठन के पदाधिकारी से थाना प्रभारी बिजनौर की कराई बैठक! 

Read More युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञान मेले का हुआ आयोजन

इस बैठक में थाना प्रभारी बिजनौर लखनऊ ने तत्परता दिखाते हुए और उच्च अधिकारियों से बात कर तत्काल चौकी प्रभारी नटकुर को चौकी से हटाया
और चौकी प्रभारी को दुबारा इस तरह की गलती न होने की दी है हिदायत! 

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन के पदाधिकारीयों ने मांगे पूरी होने पर  आगामी होने वाले 29 अप्रैल को थाना प्रांगण बिजनौर में धरना प्रदर्शन को किया स्थगित! 

इस बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष राजेश रावत, मंडल उपाध्यक्ष विनीत यादव, जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता (बीरू), जिला सचिव मदनलाल लोधी, जिला प्रचार मंत्री राजा मोहम्मद, तहसील अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत, तहसील प्रभारी जीतू पाल, तहसील उपाध्यक्ष हनोमान प्रधान, नौशाद अहमद, आशिक अली आदि लोग रहे मौजूद!

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार