lucknow news :सड़क किनारे मिली युवती की लाश, गले और चेहरे पर चोट के निशान

On

लखनऊ। दुबग्गा क्षेत्र के जेहटा गांव में मंगलवार को पूनम रावत (28) की संदिग्धि परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर से 100 मीटर की दूरी पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है।

युवती के परिजनों ने मृतका के गले और चेहरे पर जख्म के गहरे निशान देख हत्या कर शव को घर के नजदीक फेंके जाने की आशंका जताई है। डीसीपी पश्चिम डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पर एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त जेहटा निवासी पूनम रावत के रुप में की। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More वन स्टाप सेन्टर का किया गया निरीक्षण

पिता राजेंद्र रावत ने बताया कि वह संयुक्त परिवार में रहते हैं। सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने बेटी पूनम को घर से 100 मीटर की दूरी पर मृत हालत में देख घर पर सूचना दी। उन्होंने बताया कि पूनम के गले और चेहरे पर जख्म के निशान थे। छोटी बहन नमिता ने बताया कि पिता राजेंद्र जेहटा चौराहे चाट का ठेला लगाते हैं। सोमवार रात करीब 11 बजे पूनम पारिवारिक सदस्यों के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चली गई थी।

Read More Raebareli News : राजस्व वसूली एवं राजस्व वादों की मासिक समीक्षा बैठक

मंगलवार सुबह उसका शव घर के नजदीक सड़क किनारे पड़ा मिला। नमिता ने बहन की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि एक लम्बे समय से जमीन को लेकर पड़ोसियों से उनका झगड़ा चल रहा है। पड़ोसी अक्सर उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं।

Read More उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए आवेदन कैसे करे? | Jhatpat Bijli Connection Yojna Apply Form

दुबग्गा प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा ने बताया कि परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो गया। पुलिस प्रेम-प्रसंग समेत कई पहलुओं पर मामले की तफ्तीश कर रही है। अभी तक कुछ भी कह पाना नामुमकिन है।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार