Mohanlalganj News : एसीपी मोहनलालगंज ने धनुवासाढ़ गांव में लगाया चौपाल

On

मोहनलालगंज। एसीपी मोहनलालगंज ने धनुवासाढ़ गांव में लगाया चौपाल रात में ज्यादातर गांवो में उड़ रहे ड्रोनों पर घबराने की जरूरत नही एसीपी रजनीश वर्मा कोतवाल आलोक राव जनता से कर रहे सीधा संवाद रात में उड़ रहे ड्रोन कर रहे सिक्योरिटी आडिट। सरकारी संस्था डी आर डी ओ के ड्रोन है काफी महंगे। इतने महंगे ड्रोन को उड़ाना चोरों के लिए नहीं है संभव। एसीपी व कोतवाल ने जनता को दिलाया भरोसा कि पुलिस के होते हुए घबराने व डरने की जरूरत नहीं अगर किसी भी प्रकार की है समस्या तो सीधा करे शिकायत त्वरित होगा निस्तारण।

Follow Aman Shanti News @ Google News