Breaking News : आचार संहिता लगने के बाद भी खनन माफिया कर रहे हैं अवैध खनन

On

मोहनलालगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आदर्श आचार संहिता लगने के बाद खनन माफिया हुए सक्रिय ! ग्राम पंचायत भदेसुवा के त्रिलोकपुर में  चल रहा अवैध खनन हो रहा है ! खनन माफिया लोक निर्माण विभाग के वर्क आर्डर पर प्राइवेट साइडों पर डाल रहे मिट्टी का खुलेआम खनन माफिया दे रहे हैं ! अधिकारियों को चुनौती दिन रात होता है अवैध खनन आचार संहिता लगने के बाद भी खनन माफिया कर रहे हैं अवैध खनन मोहनलालगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहा खनन का खेल खनन माफियाओं पर प्रशासन मेहरबान मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है !

अवैध खनन एक ही तालाब को खनन के लिए दो बार कर दिया आवंटित मिट्टी के साथ साथ तालाब के बगल से निकली जा रही है 20 फीट गहराई से खोदकर बालू लेखपाल की मिली भगत से मानक से अधिक गहराई से निकाली जा रही है बालू मदा खेड़ा मंदिर और मस्तीपुर गांव के सामने नहर के बगल में किया जा रहा है बड़े पैमाने में अवैध खनन वही क्षेत्र के मदाखेड़ा गांव में भी मानक ने अधिक हो रहा खनन !

Read More डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

 

Read More UP News : खाद्य सुरक्षा विभाग ने 50 किलो चीनी बूरा 50 किलो खोया व 810 लीटर सरसों का तेल किया गया नष्ट

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार