जुआ के फड़ से भागे ईनामियां बदमाश को पुलिस ने दबोचा
By Mandola News
On
ललितपुर। बीस अप्रैल की रात चैकी नेहरू नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढिमरियाना मोहल्ले के पीछे खेत से पहले, नाले के पास जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को धर दबोचा था। दविश के दौरान दो जुआरी भागने में कामयाब भी रहे थे। वांछित चल रहे जुआरियों में एक जुआरी को पकडने में कोतवाली व चैकी पुलिस को सफलता मिली है।