जुआ के फड़ से भागे ईनामियां बदमाश को पुलिस ने दबोचा

On

ललितपुर। बीस अप्रैल की रात चैकी नेहरू नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढिमरियाना मोहल्ले के पीछे खेत से पहले, नाले के पास जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को धर दबोचा था। दविश के दौरान दो जुआरी भागने में कामयाब भी रहे थे। वांछित चल रहे जुआरियों में एक जुआरी को पकडने में कोतवाली व चैकी पुलिस को सफलता मिली है।

जबकि एक अन्य जुआरी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। पकड़े गये जुआरी पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। गौरतलब है कि चैकी नेहरू नगर प्रभारी देवराज मौर्य ने अपने साथ कां. करन प्रताप के साथ बच्चा जेल के पास गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ढ़िमरोला मोहल्ला के पीछे खाली खेत में टेढ़े नीम के पास जुआ खेल रहे तीन जुआरी मानवेन्द्र सिंह पुत्र शेरसिंह, श्रीराम राजपूत पुत्र मथुरा प्रसाद व सुरेन्द्र सिंह पुत्र कमलेश कुमार को उप निरीक्षक भोलाराम व कां. हरिओम की मदद से धर दबोचा था।

Read More Chandauli News: अज्ञात वाहन ने बुलेट को मारी टक्कर, बुलेट सवार एक युवक कि मौत, दो घायल

 

Read More उत्तर प्रदेश महिला संघ की रायबरेली कार्यकारिणी का गठन और प्रथम जनपदीय अधिवेशन का हुआ आयोजन

Follow Aman Shanti News @ Google News