नाली में गिरी गेंद उठाते समय सपोर्ट वायर पकड़ने पर लगा करंट, इकलौते बेटे की मौत, घर में मचा कोहराम

On

लखीमपुर खीरी । जिला मुख्यालय के मोहल्ला हाथीपुर कोठार में आठ साल का बालक गली में दोस्तों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान गेंद नाली में चली गई। उसे उठाते समय बालक ने बिजली खंभे के सपोर्ट वायर को पकड़ लिया था। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मासूम बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल राजेश कुमार, विद्युत महकमें के अफसर पीड़ित परिजनों के बीच पहुंचे, जहां परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढाढस बधाया और हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। इस विद्युत दुर्घटना पर विद्युत महकमें द्वारा फार्म-44 भराया गया। रविवार शाम तक विद्युत सुरक्षा विभाग से जाँच के उपरांत नियमानुसार अनुमन्य सहायता दिये जाने की कार्यवाही की जायेगी। 

Read More Raebareli News Today : मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण

बताते चलें कि शहर के मोहल्ला हाथीपुर कोठार निकट बंकटा देवी मंदिर शनिवार की शाम करीब 06:15 बजे को एक उपभोक्ता के सर्विस केबिल के साथ एक जीआई तार (स्पोर्ट तार) खम्भे के स्टे मे बन्धा था। उपभोक्ता का सर्विस केबिल में कट होने कारण सर्पोट जीआई तार में करंट आ गया। साथ मे स्टे मे करन्ट आ गया, जिससे विद्युत दुर्घटना हुई जिसका फार्म-44 भर दिया गया है। विद्युत सुरक्षा विभाग से जाँच के उपरांत नियमानुसार अनुमन्य  सहायता दिये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उपजिलाधिकारी सदर द्वारा कहा गया कि परिवार की हर संभव मदद की जायेगी।

Read More Sonbhadra News: ट्रक से टकराई अनियंत्रित सवारी बस, छत्तीसगढ़ से दर्शनार्थियों को लेकर जा रही थी वाराणसी, मची चीख पुकार.

Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags light