लोग बिजली को तरस रहे आवागवन पूरी तरह से बाधित लोगों में आक्रोश

On

लखीमपुर ! खीरी तीसरे दिन भी नहीं खुलीं विधुत विभाग के जुम्मेदार की आंखें गढ़ी रोड पावर हाउस के अंतर्गत मुक्ति धाम रोड पर गिरे पोल को अभी तक दुरूस्त नहीं किया गया!

जिसकारण आसपास के लोग बिजली को तरस रहे आवागवन पूरी तरह से बाधित लोगों में आक्रोश कल जेई शेर अली ने पोल सुधार विधुत सप्लाई बहाल करवा देने का झूठा वादा किया आज पोल सही हो जाएगा लाइट भी आ जाएगी लेकिन कोई झांकने तक नहीं आया नतिजा एक और पोल गिर गया आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिसकी जानकारी जेई शेर अली फोन नहीं उठा रहे! 

Read More UP News : जिला जज व डीएम-एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर महिला/पुरुष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

Follow Aman Shanti News @ Google News