ट्राली मेँ ईंट के नीचे शराब छिपाकर बिहार ले जा रहे 3 शराब तस्कर गिरफ्तार
कुशीनगर ! पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 01.07.2024 को प्र0नि0 विनय कुमार सिंह मय थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा माघी मठिया पुल के पास से दो ट्रैक्टर व दो ट्राली में ईट के नीचे छिपा कर तस्करी कर ले जा रहे कुल 127 पेटी अंग्रेजी शराब मात्रा 180 एम0एल0 कुल 6096 फ्रुटी 1097.28 ली0 अवैध अग्रेजी शराब आफिसर च्वाईस फ्रूटी वाहन सहित कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये के साथ 03 शराब तस्करों1-मिथिलेश कुमार पुत्र सा0 संजय राय सा0 रऊजा सा छपरा जिला छपरा सारण राज्य बिहार, 2-झऱिमन पुत्र रवीन्द्र राय सा0 रऊजा सा0 छपरा जिला छपरा सारक्षण राज्य बिहार, 3-सुबाष यादव पुत्र झिंगुर यादव सा0 माधोपुर गौजही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 286/2024 धारा 60,63,72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तों द्वारा पहले स्थान का रैकी कर लेते थे उसके बाद रात में सून सान होने पर ट्रैक्टर से ट्राली के ऊपर ईट रखकर नीचे अवैध शराब रखकर बिहार में ले जाकर अधिक दाम पर बेचते है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 286/2024 धारा 60,63,72 आबकारी अधिनियम
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-मिथिलेश कुमार पुत्र सा0 संजय राय सा0 रऊजा सा छपरा जिला छपरा सारण राज्य बिहार 2-झरिमन पुत्र रवीन्द्र राय सा0 रऊजा सा0 छपरा जिला छपरा सारक्षण राज्य बिहार
3-सुबाष यादव पुत्र झिंगुर यादव सा0 माधोपुर गौजही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
विवरण बरामदगी
(वाहन सहित कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये)
1-दो ट्रैक्टर मय ट्राली सहित ईट लदी हुई (क्रमश: बाडी पर इंजन नम्बर JFNB01803 तथा बोनट पर महिन्द्रा 8295 डी0आई0 व महिन्द्रा B275DI व ट्रैक्टर की बांडी पर इंजन नम्बर RFN102413)
2-कुल 127 पेटी अंग्रेजी शराब मात्रा 180 एम0एल0 कुल 6096 फ्रुटी 1097.28 ली0 अवैध अग्रेजी शराब आफिसर च्वाईस फ्रूटी
बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तार करने वाली टीम मेँ थाना रामकोला जनपद कुशीनगर से प्र0नि0 विनय कुमार सिंह,व0उ0वि0 सुभाष चन्द्र,उ0नि0 उपेन्द्र यादव, का0 मानवेन्द्र यादव,का0 प्रदीप यादव व का0 रोशन त्रिपाठी शामिल रहे।