Kushinagar News : शहीद चंद्रभान की पुण्यतिथि पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
Kushinagar News ! दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही निवासी सैनिक चंद्रभान चौरसिया 14 जनवरी 2020 को देश की सीमा की रक्षा करते हिमस्खलन की चपेट में आकर शहीद हो गए थे। उनके पैतृक गांव में प्रतिवर्ष पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा, मशाल दौड़ व अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित होते हैं। पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 14 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के आयोजन समिति की बैठक में रुपरेखा पर चर्चा कर जिम्मेदारियां बांटी गईं।
ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहा पर स्थित खेल मैदान में रविवार को आयोजन समिति की बैठक में बताया गया कि तुर्कपट्टी सूर्यमंदिर से समाधिस्थल तक 51 धावक व धाविकाओं द्वारा 11 किमी की मशाल दौड़ आयोजित की जाएगी तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा में बलिदानी के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। लोग स्व. चंद्रभान के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे।
बलिदानी की स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन
जिला स्काउट प्रशिक्षक अजय निगम व दलनायक अरविंद उर्फ भीम भारती के नेतृत्व में मैदान में तैयारी करने वाले युवकों व युवतियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। वीरांगना पिंकी चौरसिया, बलिदानी के पिता राजबलम चौरसिया, भाजपा नेता जितेंद्र गुप्ता, मुकेश यादव, मृत्युंजय पांडेय, धनन्जय मिश्र, धावक शिवम सिंह, पवन प्रजापति, अरविंद कुमार, आलोक कुमार गोंड, विपुल पाठक, राजा पांडेय, विकास सिंह, रोहित प्रसाद, राकेश यादव, अनूप शर्मा, प्रियांशु सिंह, कृष्णा यादव, अनूप यादव, बृजेश चौहान, कृष्णा चौहान, सोहन यादव, करन कुमार आदि मौजूद रहे।