hapur local news : संभल जा रहे सांसद चंद्रशेखर के काफिले को पुलिस ने हापुड़ में रोका, 15 मिनट तक होती रही बहस; वापस दिल्ली रवाना

On

 हापुड़। संभल हिंसा में मारे गए लोगों के स्वजन ने मिलने जा रहे नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद को जिला पुलिस ने छिजारसी टोल प्लाजा पर रोक दिया। करीब 15 मिनट तक अधिकारियों व सांसद के बीच जद्दोजहद होती रही। जिसके बाद वह गंतव्य के लिए रवाना हो गए। इसके बाद उन्हें नगर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित जेएमएस कॉलेज के पास रोका गया। 

कॉलेज में बैठकर अधिकारियों ने काफी देर तक समझाया, जिसके बाद वह वापस दिल्ली रवाना हो गए। उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गोलियों से इंसाफ हो रहा। जनता के बुलाने पर वह उनके पास जाएंगे। उनके हित में आवाज उठाएंगे। कोई उन्हें रोक नहीं सकता।

Read More Jhansi local news : मेडिकल कॉलेज में भर्ती तीन और बच्चों की मौत, 15 हुई कुल मृतकों की संख्‍या

संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे थे चंद्रशेखर

सांसद चंद्रशेखर अपने काफिले के साथ सोमवार दोपहर दिल्ली से संभल हिंसा में मारे गए लोगों के स्वजन ने मिलने के लिए जा रहे थे। थाना पिलखुवा क्षेत्र के एनएच-09 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर एएसपी विनीत भटनागर व सीओ पिलखुवा अनीता सिंह की अगुवाई में भारी पुलिस बल ने सांसद के काफिले को रोक लिया। एएसपी विनीत भटनागर ने उन्हें समझाते हुए कि संभल के हालत अभी ठीक नहीं है। उन्होंने सांसद को वहां जाने से मना किया।

Read More UP Crime: पांच लाख के लिए गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक, घर से निकाला...पति की क्रूरता सुन पुलिस के उड़े होश

 

Read More Badaun local news : झोलाछाप की दवा के बाद बेसुध हुई, इसके बाद...बरामद युवती ने अब लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई

इस पर सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि आंदोलन में ऐसा क्या हो गया कि पुलिस को निर्दोष लोगों पर गोली चलाने की नौबत आ गई। चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। हिंसा के आधार पर लोगों की हत्या की जा रही है। यह कोई छोटी बात नहीं है। हिंसा में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके लिए भी उन्हें दुख है। जनता अपने दुख-दर्द को लेकर उनके पास आती है। जनता की बात सुनकर वह उनके हित के लिए काम करते हैं। संभल हिंसा में किसी ने गलती को हो तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। ऐसे पुलिस का गोली चलाना जनता हित में नहीं है। 

 

Read More Badaun local news : झोलाछाप की दवा के बाद बेसुध हुई, इसके बाद...बरामद युवती ने अब लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

पुलिस ने अपनी सफाई में बताया कि गोली नहीं चली

उधर, अपनी सफाई में पुलिस बता रही है कि गोली नहीं चली। अगर संभल में लोग सुरक्षित हैं तो वह कानून का पालन करेंगे। आप मुझे जाने नहीं दोगे, बंद कर दोगे, तो कर दीजिए। सीएए, किसान आंदोलन हो या फिर एससी एसटी एक्ट के विरोध में किया गया आंदोलन हो। सभी में गोलियां चलाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में हिंसा के आधार पर गोलियों से न्याय किया जा रहा है। ये गुंडागर्दी है।

इसके बाद सांसद यहां से काफिले के साथ आगे के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें नगर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित जेएमएस कॉलेज के पास रोका। जिसके बाद उन्हें वार्ता के लिए अधिकारी कालेज के अंदर ले गए। यहां अधिकारियों ने सांसद को समझाकर संभल न जाने के लिए कहा। काफी देर तक समझाने के बाद सांसद ने अधिकारियों की बात मानी और वापस दिल्ली लौट गए। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि वार्ता के बाद सांसद वापस दिल्ली लौट गए हैं।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

bahraich local news : नाबाल‍िग से दुष्‍कर्म करने वाले युवक न‍िति‍न भुजवा को 10 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना
bahraich local news : खड़ी ट्रक से टकराई बस, एक यात्री की मौत, 11 घायल
basti local news : बस्‍ती मंडल में कोहरे का कहर: रेलिंग से टकराकर कार पलटी, ट्रेलर-रोडवेज बस में भिड़ंत; बाल-बाल टला बड़ा हादसा
Basti News: विद्युत उपकेंद्र में घुसा सांप, मचा हड़कंप; 10 घंटे तक ठप रही बिजली
basti local news : बस्ती में बोले सीएम योगी, पूर्वांचल के लिए वरदान है कर्मा देवी समूह
Ballia News: अनुभव को बता रहे किसान की बोलते-बोलते मौत, बीच कार्यक्रम में पड़ा था दिल का दौरा
UP News: वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन से 750 अवैध कारतूस संग युवती गिरफ्तार, दो लोगों की तलाश जारी