यूपी में सड़क हादसे में जलकर 7 लोगों की मौत,
By Satish Kumar
On
राजस्थान सीकर जिले के फतेहपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई ! उसमें सवार सभी लोग जिंदा जल गए। बताया जाता है कि सभी लोग कार में सवार होकर सालासर बालाजी मंदिर गए थे जहां से हिसार के तरफ जा रहे थे। राजस्थान के सीकर जिले का फतेहपुर इलाका, आर्शीवाद पुलिया के पास हादसा हुआ। रविवार दोपहर ढाई बजे एक्सीडेंट हुआ।
- नीलम गोयल
- आशुतोष गोयल
- मंजू बिंदल
- हार्दिक बिंदल
- स्वाति बिंदल
- सुदीक्षा
- रितिक्षा
Read More Raebareli News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग/व्यापार बंधु की बैठक संपन्न
बताया जाता है कि दुर्घटना होने के बाद कार के दरवाजे बंद हो गए, जिसके कारण से कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने लोगों को जलते हुए चीखते हुए सुना, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।