etawah local news : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, छह थानाध्यक्षों समेत 17 का तबादला; SSP ने जारी किए आदेश
निरीक्षक रजनेश कुमार चौहान फ्रेंड्स कालोनी से प्रभारी डब्ल्यू सीएसओ, अरिमर्दन सिंह साइबर थाना से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध भरथना, नरेंद्र मिश्रा भरथना से अतिरिक्त निरीक्षक जसवंतगनर, रमेश कुमार जसवंतनगर से अतिरिक्त निरीक्षक बलरई, विजय कुमार पांडेय प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया है।
हमीरपुर में लूटा गया गहना लखना में सर्राफ से बरामद
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के अच्छे काम के लिए उसकी जमकर तारीफ हो रही है। हमीरपुर जनपद की क्राइम ब्रांच ने लूट की घटना में कुछ माल कस्बा लखना में एक सर्राफ की दुकान से बरामद किया। लुटेरों ने किसी के माध्यम से करीब चार ग्राम सोने का एक पेंडुल यहां 21 हजार रुपये में बेचा था।
हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र में करीब चार माह पहले हुई लूट की वारदात में वहां की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार की रात लखना में आकर एक सर्राफ के यहां छापा मारा। जहां दुकान पर बेचे गए लूट के जेवरात में से एक गहना बरामद किया। वहां की पुलिस ने घटना के कुछ आरोपितों को पकड़ा था, जिन्होंने बकेवर थाना क्षेत्र के एक युवक के माध्यम से लूट के गहने को लखना की एक सराफा दुकान पर बिकवाया था।
क्राइम ब्रांच उस बेचने वाले युवक को साथ लेकर आई थी। पूछताछ किए जाने पर सर्राफ ने बताया कि आरोपित ने अपने घर की चीज बताकर 21 हजार में उसकी दुकान पर बेची थी। लखना चौकी प्रभारी मंजीत दयाल ने बताया कि हमीरपुर जनपद की क्राइम ब्रांच आई थी। एक सराफा दुकान से वहां की घटना से संबंधित कोई जेवरात बरामद किया था।