etawah local news : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, छह थानाध्यक्षों समेत 17 का तबादला; SSP ने जारी किए आदेश

On

 इटावा। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। छह थानाध्यक्षों सहित 17 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं।

 

Read More bada news  : पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को किया स्मरण

Read More  Latest Uttar Pradesh : जनपद में सम्पन्न होगा 251 कुण्डीय मिनी अश्वमेघ यज्ञ

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक बकेवर राकेश कुमार शर्मा को सैफई, प्रभारी निरीक्षक फ्रेंड्स कालोनी बलराम मिश्रा को बलरई, पुलिस लाइन से भूपेंद्र सिंह राठी को बकेवर, विक्रम सिंह चौहान को कोतवाली से इकदिल, भीमसेन पोनिया को इकदिल से काेतवाली, अमित कुमार मिश्रा को बलरई से फ्रेंड्स कालोनी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

 

Read More bada news  : पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को किया स्मरण

Read More  Latest Uttar Pradesh : जनपद में सम्पन्न होगा 251 कुण्डीय मिनी अश्वमेघ यज्ञ

निरीक्षक रजनेश कुमार चौहान फ्रेंड्स कालोनी से प्रभारी डब्ल्यू सीएसओ, अरिमर्दन सिंह साइबर थाना से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध भरथना, नरेंद्र मिश्रा भरथना से अतिरिक्त निरीक्षक जसवंतगनर, रमेश कुमार जसवंतनगर से अतिरिक्त निरीक्षक बलरई, विजय कुमार पांडेय प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया है।
अब्दुल सलाम सिद्दकी प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ से प्रभारी चुनाव सेल, अलमा अहिरवार प्रभारी निरीक्षक सैफई से अपराध शाखा विवेचना विंग, अतुल कुमार सिंह पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध बढ़पुरा, धर्मेंद्र कुमार मिश्र बढ़पुरा से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध सहसों, महेश पाठक थाना वैदपुरा से साइबर थाना, जगदीश कुमार भाटी पुलिस लाइन से अस्थाई चौकी प्रभारी प्रदर्शनी मेला सिविल लाइन को बनाया गया है।

 

Read More bada news  : पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को किया स्मरण

Read More  Latest Uttar Pradesh : जनपद में सम्पन्न होगा 251 कुण्डीय मिनी अश्वमेघ यज्ञ

हमीरपुर में लूटा गया गहना लखना में सर्राफ से बरामद

वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के अच्छे काम के लिए उसकी जमकर तारीफ हो रही है। हमीरपुर जनपद की क्राइम ब्रांच ने लूट की घटना में कुछ माल कस्बा लखना में एक सर्राफ की दुकान से बरामद किया। लुटेरों ने किसी के माध्यम से करीब चार ग्राम सोने का एक पेंडुल यहां 21 हजार रुपये में बेचा था।

Read More Raebareli Accident : टैंकर की टक्‍कर से स्‍कूल वैन के ड्राइवर और एक बच्चे की दर्दनाक मौत

 

Read More bada news  : पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को किया स्मरण

Read More  Latest Uttar Pradesh : जनपद में सम्पन्न होगा 251 कुण्डीय मिनी अश्वमेघ यज्ञ

हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र में करीब चार माह पहले हुई लूट की वारदात में वहां की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार की रात लखना में आकर एक सर्राफ के यहां छापा मारा। जहां दुकान पर बेचे गए लूट के जेवरात में से एक गहना बरामद किया। वहां की पुलिस ने घटना के कुछ आरोपितों को पकड़ा था, जिन्होंने बकेवर थाना क्षेत्र के एक युवक के माध्यम से लूट के गहने को लखना की एक सराफा दुकान पर बिकवाया था।

 

Read More bada news  : पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को किया स्मरण

Read More  Latest Uttar Pradesh : जनपद में सम्पन्न होगा 251 कुण्डीय मिनी अश्वमेघ यज्ञ

क्राइम ब्रांच उस बेचने वाले युवक को साथ लेकर आई थी। पूछताछ किए जाने पर सर्राफ ने बताया कि आरोपित ने अपने घर की चीज बताकर 21 हजार में उसकी दुकान पर बेची थी। लखना चौकी प्रभारी मंजीत दयाल ने बताया कि हमीरपुर जनपद की क्राइम ब्रांच आई थी। एक सराफा दुकान से वहां की घटना से संबंधित कोई जेवरात बरामद किया था।

Follow Aman Shanti News @ Google News