इनर व्हील क्लब ने किया पचास क्षयरोगी मरीजो का अंगीकरण
By Mandola News
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में आम जनमानस को इस पुनीत कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे चिकित्साको के दिशा निर्देश पर समय से दवाओं का सेवन करें। जिससे कि उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ लाभ हो सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार पर चल रहे क्षय रोगियों को पोषाहार किट का भी वितरण किया गया।