Etah News: बड़ा घर और उसमें थार...सपना पूरा करने जयपुर पहुंच गईं कक्षा सात की तीन छात्राएं, युवक ने दिखाई सूझबूझ
By Satish Kumar
On
एटा। राजकीय इंटर कॉलेज की गायब हुईं तीन छात्राएं जयपुर में मिल गईं। एक युवक की सूझबूझ से तीनों बच्चियों का जीवन खतरे में जाने से बच गया। यह लड़कियां बड़ा बनना चाहती थीं। इसलिए योजनाबद्ध तरीके से अपने घरों से निकलीं। पहले विद्यालय गईं और फिर वहां से घर न जाकर चली गईं। बच्चियों के स्वजन परेशान थे। उन्होंने और पुलिस ने अब राहत की सांस ली है।
राजकीय इंटर कॉलेज की कक्षा सात की जलेसर कस्बा की रहने वाली तीनों छात्राओं ने दो दिन पूर्व प्लान बनाया था कि वे घर से बाहर जाकर नौकरी करके बड़ा बनेंगीं। शुक्रवार को विद्यालय के समय पर यूनीफॉर्म में स्कूल बैग लेकर घर से निकलीं और कॉलेज पहुंचीं। कॉलेज की छुट्टी दो बजे होने के बाद तीनों छात्राओं ने हाथरस के लिए बस पकड़ ली। हाथरस पहुंचकर वे सीधी रेलवे स्टेशन पहुंचीं, जहां इंटरसिटी एक्सप्रेस जयपुर जाने के लिए खड़ी मिली।
Read More pratapgarh local news : महाकुंभ में विदेशी मेहमानों का होगा अमृत फल से स्वागत, है गुणों का खजाना
इन छात्राओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि तीनों में से एक छात्रा के पास 400 रुपये थे। कुछ किराया जलेसर से हाथरस तक आने में लग गया था। शेष पैसे बचे उससे जयपुर की टिकट लेने टिकट विडो पर पहुंच गईं, लेकिन वहां पैसे कम पड़ गए। तभी जयपुर जा रहे एक युवक विजयगिरि को तीनों छात्राओं पर शक हुआ तो उसने पूछताछ की। इस पर छात्राओं ने कह दिया कि उनके मां-बाप उन्हें छोड़कर चले गए हैं। इसलिए वे नानी, मौसी के घर जयपुर में ननिहाल जा रही हैं। छात्राओं ने टिकट के लिए कुछ पैसे भी मांगे।
Read More pratapgarh local news : महाकुंभ में विदेशी मेहमानों का होगा अमृत फल से स्वागत, है गुणों का खजाना
ट्रेन में युवक ने अपने पास बैठाया
युवक विजय गिरि ने उन्हें पैसे दे दिए और ट्रेन में अपने पास ही बैठा लिया। युवक रास्ते में पूछताछ करता रहा, लेकिन छात्राओं ने परिवार के बारे में कुछ भी नहीं बताया। शनिवार रात डेढ़ बजे ट्रेन जयपुर पहुंच गई। युवक ने छात्राओं को नहीं छोड़ा और वह परिवार के बारे में पूछता रहा। एक छात्रा ने अपने पिता का नंबर बता दिया। इसके बाद युवक ने रात को ही पिता से बात की और कहा कि तीनों बच्चियां उसके पास हैं।