Etah News: जवाहर तापीय परियोजना में चार हजार मजदूर हड़ताल पर, पावर प्लांट के दोनों गेट पर जड़े ताले, पुलिस से झड़प
By Satish Kumar
On
Etah News ! जवाहर तापीय परियोजना में भुगतान के संकट से जूझ रहे मजदूरों ने शनिवार को फिर से हड़ताल कर दी। 4000 मजदूरों ने काम बंद कर दिया है और पावर प्लांट के दोनों गेट पर ताला डालकर बैठे हैं। अन्य कर्मचारियों को अंदर नहीं जाने दे रहे।
पुलिस से भी मामूली झड़प हुई मगर मजदूर हटने को तैयार नहीं हुए। प्लांट के अधिकारी मजदूरों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह भुगतान होने तक हटने को तैयार नहीं। मैन पावर कंपनियों द्वारा मजदूरों का करोड़ों का भुगतान नहीं किया गया है।