Bareilly News : नमोनारायण स्मृति गुलदाउदी प्रदर्शनी में फूलों ने सभी लोगों का मन मोहा |

On

बरेली। दो दिवसीय 25वीं श्री नमोनारायण स्मृति गुलदाउदी पुष्प प्रदर्शनी के सिल्वर जुबली समारोह में  पुष्पों ने सभी का मन मोहा।  प्रदर्शनी देखने को शहर के नामचीन प्रमुख लोगों का सिलसिला बना रहा। फूलों से साथ सेल्फी लेने की युवकों महिलाओं में होड़ रही।  "किंग ऑफ द शो" के सी एम टी की गुलदाऊदी को तथा "क्वीन ऑफ द शो" एस आर एम एस की गुलदाऊदी को घोषित किया गया। सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने पर कैंट बोर्ड को विजेता  तथा गंगाशील को उपविजेता ट्रॉफी सौंपी गई।
 
सभी पुरस्कार बीजेपी के कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा द्वारा वितरित किए गए। इस बार प्रदर्शनी में गुलदाउदी की लगभग 47 किस्मों के लगभग 1107 गमले रखे गए थे।
जी आर एम के प्रांगण में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गुलदाउदी प्रदर्शनी की सराहना करते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं । साथ ही अपनी कॉलेज समय की यादें भी शेयर की।अपने संबोधन में बीजेपी विधायक संजीव अग्रवाल ने प्रकृति के प्रति प्रेरणादायक कार्य करने के लिए जी आर एम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच की प्रशंसा की। विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा  ने जीआरएम प्रबंधन को इस प्रकार की पुष्प प्रदर्शनी प्रतिवर्ष आयोजित करने के विद्यालय को साधुवाद दिया।
 
सबसे पहले वर्ष 2000 में इस  गुलदाउदी प्रदर्शनी को प्रारंभ कराने की प्रेरणा देने वाले  डॉ आई एस तोमर, डॉ आर के शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल और आर एन मेहरा  को सम्मानित किया गया। लगातार 25 वर्ष से इस प्रदर्शनी का हिस्सा बने रहने के लिए हरीश भल्ला, एस आर एम एस, के सी एम टी, सिटी हॉस्पिटल और डॉ पुनीत शर्मा को मंच से सम्मानित किया गया। जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में वार्षिक गुलदाउदी पुष्प प्रदर्शनी में संस्थागत रूप में  प्रदर्शनी में भाग लेने पर  गंगाशील ग्रुप, कैंटोनमेंट बोर्ड, के सी एम टी, बिशप स्कूल और एस आर एम एस को प्रथम पुरस्कार और आई वी आर आई  को  द्वितीय पुरस्कार मिला।
 
व्यक्तिगत प्रविष्टियों में डॉ शशि बाला राठी, आशा मूर्ति, ऋचा मूर्ति, मारिया जॉन कोस्टा, हरीश भल्ला और नरेंद्र गुप्ता को प्रथम पुरस्कार तथा विभा वैद्य, अशोक कुमार, फादर रॉयल एंथनी, देव मूर्ति, आदित्य मूर्ति, रजत खंडेलवाल, नन्हे लाल माली एवम डॉ पुनीत शर्मा को द्वितीय पुरस्कार मिला। इस  गुलदाउदी प्रदर्शनी की निर्णायिकाओं डॉ मृदुला शर्मा एवम डॉ नीरू साहनी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जीआरएम के मालियों को भी पुरस्कृत किया गया। अधिकतम प्रविष्टियों के लिए एस आर एम एस को सम्मानित किया गया।
 
इससे पहले माता सरस्वती की मूर्ति पर एवम स्वर्गीय श्री नमो नारायण अग्रवाल जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण किया गया, जिनकी पावन स्मृति में प्रतिवर्ष यह गुलदाउदी प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। श्री गुलाबराय ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषारानी अग्रवाल, ट्रस्ट के प्रेसिडेंट रवि अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली,  निदेशक त्रिजित अग्रवाल एवम प्राचार्य रणवीर सिंह रावत ने अतिथियों का स्वागत किया।
 
समारोह में राजनैतिक, व्यावसायिक एवम सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी  बरेली शहर की जानी मानी हस्तियां एवम अनेक प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। पुरस्कार वितरण के पश्चात राष्ट्रगान एवम भारत माता की जय जयकार से समारोह का समापन हुआ। प्रदर्शनी के कोऑर्डिनेटर रसिक टंडन व मुग्धा बिष्ट रहे।
 
प्रदर्शनी में संचालन रजनीश त्रिवेदी एवं राहुल मैसी ने किया। विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं ग़ैर शैक्षणिक स्टॉफ ने प्रदर्शनी को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।प्रथम दिन गुलदाउदी की सिल्वर जुबली पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ बरेली मंडल की आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने किया था। प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार भी प्रदर्शनी में पहुंचे जिनका जी आर एम ग्रुप के प्रमुख राजेश जोली ने स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। 
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

bahraich local news : नाबाल‍िग से दुष्‍कर्म करने वाले युवक न‍िति‍न भुजवा को 10 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना
bahraich local news : खड़ी ट्रक से टकराई बस, एक यात्री की मौत, 11 घायल
basti local news : बस्‍ती मंडल में कोहरे का कहर: रेलिंग से टकराकर कार पलटी, ट्रेलर-रोडवेज बस में भिड़ंत; बाल-बाल टला बड़ा हादसा
Basti News: विद्युत उपकेंद्र में घुसा सांप, मचा हड़कंप; 10 घंटे तक ठप रही बिजली
basti local news : बस्ती में बोले सीएम योगी, पूर्वांचल के लिए वरदान है कर्मा देवी समूह
Ballia News: अनुभव को बता रहे किसान की बोलते-बोलते मौत, बीच कार्यक्रम में पड़ा था दिल का दौरा
UP News: वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन से 750 अवैध कारतूस संग युवती गिरफ्तार, दो लोगों की तलाश जारी