Bareilly Local News : डंपर में फंसकर दूर तक घिसटा युवक, मौके पर ही मौत
By Satish Kumar
On
बरेली ! बाइक से गंगा नहाने जा रहे जदलो के कार्यकर्ता को बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दी. बाइक के डंपर में फंसने से वह दूर तक घसीटता चला गया. एक हाथ कटकर गिर गया, पूरा शरीर लहूलुहान हो गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने डंपर में लिया.
बौद्ध भिक्षुओं का वाहन रोड रोलर से भिड़ा, पांच घायल
दिल्ली से दो दिन पहले कम्बोडिया के बौद्ध भिक्षु कौशाम्बी तपोस्थली के लिए निकले थे. पहले वह कानपुर के शंकिसा गए. वह कौशाम्बी जा रहे थे. ट्रेवलर में 20 और बस में 75 बौद्धिष्ट सवार थे. दोपहर करीब ढाई बजे कोखराज थाने के समीप ट्रेवलर आगे चल रहे रोड रोलर से भिड़ गया. हादसे में बौद्ध भिक्षु चैत सोंग, सन्न ओन, कुनजियोन, टेक चंदिमा, सोम सोमुइन घायल हो गए. हादसा होते ही पीछे चल रही बस रुक गई. कोखराज पुलिस पहुंची. घायलों को निजी अस्पताल में ले जाया गया