Road Accident : भीषण सड़क हादासा, युवक की मौत ; साथी अस्पताल रेफर

On

बलिया ! राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही हनुमान मंदिर के पास ट्रक को ओवरटेक करने में पिकअप ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 1 गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायल को सीएचसी , जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।


घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ट्रक चालक व पिकअप चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गए थे। मृतक की पहचान मनीष  (19) पुत्र सत्यदेव (निवासी हर छपरा दयाछपरा, बैरिया) व बुरी तरह से घायल संजय साह (22) पुत्र पूर्णवासी साह (निवासी हरछपरा दयाछपरा, बैरिया) के रूप में हुई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक व पिकअप बलिया से बैरिया की तरफ आ रहे थे वही, बाइक सवार बैरिया से अपने गांव हरछपरा जा रहे थे। टेंगरही के पास ट्रक से पास लेने के चक्कर में पिकअप ने बाइक को रौंद दिया।

Read More ballia local news : यूपी में बेटियों को मिलते हैं 20 हजार रुपये, कई नहीं जानते इस खास योजना के बारे में; ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

मनीष यादव का सिर पिकअप से पूरी तरह कुचल गया था, जबकि संजय भी बुरी तरह से घायल था। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा गया है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया गया है। दुर्घटना में शामिल ट्रक व पिकअप की तलाश की जा रही हैं। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच 31 पर यातायात रुका हुआ था। वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

Read More UP News: वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन से 750 अवैध कारतूस संग युवती गिरफ्तार, दो लोगों की तलाश जारी

Follow Aman Shanti News @ Google News