Bareilly News : जंगली सुअर ने महिला पर किया हमला, कई जगह काटा

On

बरेली। कस्बा फतेहगंज पूर्वी में जंगली सुअर ने महिला पर हमला कर दिया और कई जगह काट लिया। गंभीर हालत में महिला को परिजन तीन सौ बेड अस्पताल लेकर पहुंचे। एआरवी प्रभारी डॉ. वैभव शुक्ला ने मरीज को एंटी रैबीज सीरम लगवाने की सलाह दी। परिजनों ने बाहर से खरीदकर मरीज को सीरम लगवाया।

फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ला नई बस्ती निवासी बबली (42 ) मंगलवार देर शाम घर के पास ही दूध लेने के लिए जा रही थीं, तभी जंगली सुअर ने हमला कर दिया। चंद मिनटों में सुअर ने बबली को आठ जगह काट लिया। बबली ने बताया कि इससे पहले भी जंगली सुअर चार अन्य लोगों पर हमला कर चुका है।

Read More अद्वितीय चित्रांश महासभा की जिला व नगर कार्यकारिणी भंग

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार