Bareilly News : जंगली सुअर ने महिला पर किया हमला, कई जगह काटा
By Mandola News
On
बरेली। कस्बा फतेहगंज पूर्वी में जंगली सुअर ने महिला पर हमला कर दिया और कई जगह काट लिया। गंभीर हालत में महिला को परिजन तीन सौ बेड अस्पताल लेकर पहुंचे। एआरवी प्रभारी डॉ. वैभव शुक्ला ने मरीज को एंटी रैबीज सीरम लगवाने की सलाह दी। परिजनों ने बाहर से खरीदकर मरीज को सीरम लगवाया।
Tags Bareilly News