बलिया ! रेवती रेलवे स्टेशन के पास विशुनपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि 45 वर्षीय दिलिप गुप्ता निवासी विशनपुरा मंगलवार की सुबह शौच कर घर वापस आ रहे थे, अचानक समय ठंड लगने से रास्ते में गिर गए वही उनकी मौत हो गयी.
बताया जाता है कि कड़ाके की ठंढ़ के साथ पछुआ हवा चल रही थी. इसी बीच सुबह चारपाई से उठ कर खेत की तरफ गए थे. उधर से आते समय रास्ते में गिर गए. लोगो ने 108 डायल कर एबुलेंस बुलाया और उन्हें सीएचसी रेवती लेकर गए. वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बेटे रविन्द्र ने बताया कि मजदूरी का काम करते थे.