मोबाइल लूटकर करते थे ऑनलाइन शॉपिंग, वेस्ट में स्नैचर का भंडाफोड़।

On

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के सेंट्रल नोएडा पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसके सदस्य नशे के शौकीन थे। मोबाइल लूटकर और उसका लॉक तोड़कर ऑनलाइन शॉपिंग करते थे। पुलिस ने इस गिरोह को पड़कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, गिरोह के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है। इनकी पहचान वंश ,हिमांशु, सोनू चौहान, आशु और सोनू चौधरी के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि सोनू चौधरी का गाजियाबाद के प्रताप विहार सेक्टर 12 में चौधरी मेडिकल स्टोर है। बदमाश यहां पर लूट के मोबाइल लेकर आते थे, और उसके बदले में सोनू चौधरी उन्हें नशीली दवाई देता था।

Read More Off-page seo क्या हैं, जाने 2024 मैं ऑफ पेज SEO की 15 टेक्निक्स ?

वंश, हिमांशु, सोनू चौहान का काम मोटरसाइकिल चोरी करना और फिर उसका उपयोग कर राह चलते लोगों से मोबाइल लूट लेना था।

Read More Uttar Pradesh : रायबरेली श्री अन्न महोत्सव 20 व 21 नवम्बर को

छीने गए मोबाइल को सोनू चौधरी से मिलवा लेते थे, जो उसका lock तोड़कर ऑनलाइन शॉपिंग कर लेता था।

Read More Shinde govt wanted to enslave women with Ladki Bahin scheme, people have seen intention, says Uddhav

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह द्वारा 14 सितंबर को राधा स्काई गार्डन के पास, 8 अगस्त को चेरी काउंटी के समीप, 7 अक्टूबर को और 17 अक्टूबर को दादा-दादी पार्क गौर सिटी के समीप कई मोबाइल लूट की घटना की गई थी। जिसमें नशे के शौकीन बदमाशों मोबाइल लूटकर उसका लॉक तोड़कर ऑनलाइन शॉपिंग करने का काम किया।

Follow Aman Shanti News @ Google News