Badaun local news : यूपी में सीएम हेल्पलाइन नंबर से आई कॉल पर महिलाकर्मी से अभद्रता, पूछताछ में कहा- मूड सही नहीं था; FIR दर्ज
महिला एजेंट ने उन्हें समझाने की कोशिश की। उन्हें बताया कि वह सीएम हेल्पलाइन नंबर से काल कर रही हैं। उसके साथ अभद्रता करना गलत है। जब उसने विरोध किया तो प्रधानाचार्य ने गाली गलौज भी शुरू कर दी। आखिरकार महिला एजेंट ने काल को डिस्कनेक्ट कर दिया लेकिन प्रधानाचार्य की इस हरकत पर उसे काफी धक्का पहुंचा।
उसने लखनऊ से पत्र भेजकर एसएसपी से शिकायत की। जिसमें पूरी घटना के साथ लिखा कि प्रधानाचार्य के शब्द इतने अशोभनीय थे, जिनकी वजह से वह मानसिक रूप परेशान हो गई हैं। जिस पर बिसौली कोतवाली में प्रधानाचार्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्रधानाचार्य बोले मूड ठीक नहीं था
इस समय वह सहसवान कोतवाली क्षेत्र के कनगवां जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। जिस समय महिला एजेंट ने काल की थी। उस दौरान प्रधानाचार्य अपने स्कूल में थे। जैसे ही महिला एजेंट ने उनसे सरकार की योजना जीरो पावर्टी अभियान के तहत जानकारी दी तो प्रधानाचार्य बिगड़ गए और उन्होंने महिला एजेंट से अभद्रता शुरू कर दी।
महिला एजेंट ने समझाने की कोशिश की
बिसौली कोतवाली पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए प्रधानाचार्य को बुलाकर पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि प्रधानाचार्य ने बताया जिस दौरान काल आई थी उस समय उनका मूड ठीक नहीं था, जिससे उन्होंने काल आने पर अभद्रता कर दी