स्मृति ईरानी ने कसा रॉबर्ट वाड्रा पर तंज ,भाई न बहन, अब जीजा भी अमेठी से लड़ने को तैयार है, तो जमीन बचाओ आंदोलन करना पड़ेगा'

On

 सलोन। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री केबीसीआईसी लड़ाई जारी मंगलवार को स्मृति ईरानी एडीसी दौरे पर कार्यकर्ताओं के संवाद ई मित्र रानी ने कहा कि लोगों के नाम बदलते गांव बदलते सुना है लेकिन परिवार बदलते किसी को नहीं सुना है ताकि राहुल गांधी ने वायनाड में कहा है कि वायानाड का परिवार और वहां के लोग वफादार हैं इसका मतलब यह हुआ की 15 साल तक जहां हुए सांसद रहे उसे अमेठी के लोग वफादार नहीं है और उन्होंने लोगों से कहा कि अपनी सभी मन तो मैं भी हर जानी बाई को भी निभाया है।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार