आगरा। कोहरे की मार को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ इंटरसिटी सहित छह जोड़ी ट्रेनों की आवृत्ति में कमी कर दी है। लखनऊ इंटरसिटी एक दिसंबर से शनिवार और रविवार को छोड़कर बाकी पांच दिन चलेगी। यह व्यवस्था 23 फरवरी तक रहेगी। ताज एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद किया गया है। सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद रहेगी।
यह है ट्रेनों की स्थिति : इन ट्रेनों की आवृत्ति
- अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस : तीन दिसंबर से नौ जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निरस्त रहेगी।
- सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस: चार दिसंबर से दस जनवरी तक यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को निरस्त रहेगी।
- आगरा-होशियारपुर एक्सप्रेस: दो दिसंबर से 28 फरवरी तक यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी।
- होशियारपुर-आगरा एक्सप्रेस : तीन दिसंबर से एक मार्च तक यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को निरस्त रहेगी।
ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण
- ताज एक्सप्रेस : यह ट्रेन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक झांसी से ग्वालियर के मध्य निरस्त रहेगी। वापसी की ट्रेन ग्वालियर से झांसी तक निरस्त रहेगी।
- मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस : यह ट्रेन दो दिसंबर से छह जनवरी तक आगरा कैंट से मथुरा जंक्शन तक निरस्त रहेगी।
- हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस : यह ट्रेन छह दिसंबर से 10 जनवरी तक आगरा कैंट से मथुरा तक निरस्त रहेगी।
वंदे भारत साढ़े सात घंटे और 22 घंटे लेट रही हिमसागर एक्सप्रेस
कोहरे की मार बढ़ती जा रही है। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें लेट हो रही हैं। सोमवार को रानी कमलापति भोपाल से निजामुद्दीन वंदे भारत साढ़े सात और निजामुद्दीन से भोपाल वंदे भारत सात घंटे, हिमसागर एक्सप्रेस 22 घंटे, बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 घंटे, बांद्रा-रतमाल एक्सप्रेस साढ़े 13 घंटे, आसनसोल एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे प्रमुख रूप से लेट रहीं। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में आगरा स्टेशन में कोच के टैंक में पानी भरा गया। कई यात्रियों ने सफाई व्यवस्था ठीक न होने के भी आरोप लगाए। वहीं ट्रेनों के लेट होने पर 100 से अधिक यात्रियों ने टिकट को रद कराया।
यह ट्रेनें रहीं लेट
- अवध एक्सप्रेस, पांच घंटे
- आसनसोल एक्सप्रेस, पांच घंटे
- राजकोट विशेष ट्रेन, साढ़े पांच घंटे
- मऊ स्पेशल ट्रेन, चार घंटे
- मालवा एक्सप्रेस, तीन घंटे
- महाकौशल एक्सप्रेस, दो घंटे
उदयपुर-धनबाद और बाड़मेर के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन
प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ के चलते रेलवे 19 जनवरी को दो ट्रेनों का संचालन करेगा। पहली ट्रेन उदयपुर से धनबाद के लिए और दूसरी बाड़मेर से बरौनी के लिए चलेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि उदयपुर-धनबाद एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से 19 जनवरी की दोपहर एक बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 1.55 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं 21 जनवरी को धनबाद से उदयपुर के लिए ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन रात डेढ़ बजे आगरा किला स्टेशन पहुंचेगी। बाड़मेर-बरौनी एक्सप्रेस 19 जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 9.50 बजे पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन 21 जनवरी को बरौनी से चलेगी। रात 9.25 बजे आगरा किला स्टेशन पहुंचेगी।