कभी नहीं हो सकता आपका फोन ब्लास्ट जाने 3 राज

On

स्मार्टफोन में ब्लास्ट: हर साल गर्मियां बढ़ाने के साथ ही स्मार्टफोन में ब्लास्ट की काफी सारी घटनाएं सामने आने लगते हैं. दर्शन स्मार्टफोन की बैटरी में धमाका होता है और ज्यादातर मौके पर या कंपनी के किसी डिफेक्ट की वजह से होता है हालांकि यूजर्स की गलतियां भी धमाके की वजह बनती हैं और आज इन्हीं गलतियों के बारे में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं!

खराब बैटरी दिया खराब छटग्रस्त बैटरी फोन कुछ ज्यादा गर्म कर सकता है और विस्फोट का कारण बन सकता है जरूर से ज्यादा चार्जिंग लगाकर छोड़ने पर ज्यादा गर्म हो जाने के कारण चार्ज करना भी खतरनाक साबित हो सकता है!
अनऑथराइज्ड चार्जर और केबल का उपयोग: सस्ते या खराब गुणवत्ता वाले चार्जर और केबल फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आग लगने का कारण बन सकते हैं.
फोन को ज्यादा गर्म या ठंडे वातावरण में रखना: फोन को सीधी धूप में या बहुत गर्म कार में छोड़ना या बहुत ठंडे वातावरण में इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।
फोन में पानी लगना: पानी से क्षतिग्रस्त फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आग लग सकती है।

1. केवल ओरिजिनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें: हमेशा निर्माता द्वारा अनुशंसित चार्जर और केबल का उपयोग करें.

 2. ज्यादा देर तक चार्जिंग पर ना छोड़े फोन को केवल उतने ही देर तक चार्ज करें जितनी जरूरत है।

Read More Redmi Note 15 Pro Max 5G Price – नया दमदार स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत

3. फोन को अत्यधिक तापमान से बचाए फोन को सीधी धूप वह गर्म कर या गर्म कपड़े में नारखें

Read More Free Recharge Kaise Kare Airtel, Jio, Vi, BSNL Number

 

Read More Redmi Note 14 Pro Plus vs Realme 13 Pro Plus: क्या रेडमी 14 प्रो प्लस का कैमरा रियलमी 13 प्रो प्लस से बेहतर? जानें अंतर

Follow Aman Shanti News @ Google News