Redmi Note 14 Pro Plus vs Realme 13 Pro Plus: क्या रेडमी 14 प्रो प्लस का कैमरा रियलमी 13 प्रो प्लस से बेहतर? जानें अंतर

On

Redmi Note 14 Pro Plus vs Realme 13 Pro Plus: देश में काफी लोग कैमरे को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन खरीदते हैं। फोन का कैमरा अच्छा होगा तो फोटो भी अच्छी आएगी। इस लिए बहुत सारे लोग एप्पल आईफोन को पसंद करते हैं। हालांकि, एप्पल के आईफोन (iPhone) का दाम काफी ज्यादा होने की वजह से हर कोई उसे नहीं खरीद पाता है।

ऐसे में अगर आप किसी धाकड़ कैमरा फोन को खोज रहे हैं तो आपका काम यहां से हो जाएगा। जी हां, हम इस खबर में शाओमी कंपनी के रेडमी नोट 14 प्रो प्लस और रियलमी 13 प्रो प्लस (Redmi Note 14 Pro Plus vs Realme 13 Pro Plus) फोन के कैमरे में फर्क बताएंगे। इससे आप बेहतर का चुनाव कर पाएंगे।

Read More Redmi Launch the best SmartPhone till date It Comes with 200MP Camera and Big Battery, Redmi Note 15 Pro Max

Redmi Note 14 Pro Plus vs Realme 13 Pro Plus में से किसका कैमरा शानदार?

Redmi Note 14 Pro Plus स्मार्टफोन में कमाल का कैमरा मिलने वाला है। इस फोन में फ्लैगशिप कैमरा दिया जाएगा। कंपनी ने इसे सुपर कैमरा, सुपर एआई का टैग भी दिया है। फोन में पीछे की ओर तीन कैमरे मिलने वाले हैं। इसमें 50MP का वाइड एंगल कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP का सुपर टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। कैमरे में ऑटोफोकस, OIS, एलईडी फ्लैग, डिजिटल जूम, टच टू फोकस जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, इसके आगे की तरफ 20MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Read More On Page SEO क्या है, कैसे करे पूरी जानकारी

Realme 13 Pro Plus फोन के कैमरे की बात करें तो इसका कैमरा सेटअप काफी लुभावना नजर आता है। इसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलता है। इस मोबाइल में ऑटोफोकस, OIS, एलईडी फ्लैग, डिजिटल जूम और एलईडी फ्लैश लाइट की सुविधा दी गई है।

Read More Google CEO Sundar Pichai Faces Contempt Notice Over Controversial YouTube Video

Redmi Note 14 Pro Plus के अनुमानित स्पेक्स

रेडमी के फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिप के साथ एंड्रॉयड 14 ओएस सपोर्ट दिया जा सकता है। मोबाइल में 6.67 इंच की स्क्रीन के साथ 6200mah की बैटरी मिलने की संभावना है। इसके साथ 90W का फास्ट चार्जर आ सकता है। इस मॉडल को 12GB रैम के साथ लाया जा सकता है।

स्पेक्स Redmi Note 14 Pro Plus
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
डिस्प्ले 6.67 इंच
बैटरी 6200mah
बैक कैमरा 50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा 20MP

Realme 13 Pro Plus के फीचर्स

वहीं, रियलमी के मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिप मिलती है। यह फोन 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 5200mah की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर आता है। डिवाइस में 8GB रैम मिलती है।

Redmi Note 14 Pro Plus vs Realme 13 Pro Plus में से कौन बेहतर?

शाओमी कंपनी का अपकमिंग फोन 9 दिसंबर 2024 को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा। ऐसे में इस फोन के लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। वहीं, रियलमी कंपनी का फोन ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध है। कैमरे के मामले में रेडमी का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है

Follow Aman Shanti News @ Google News