Realme 13 5G भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 17,999 रुपये
Realme 13 5 और Realme 13+ 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी। साथ ही दमदार मीडियाटेक 6300 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश मिलेगी, जो शानदार स्मूथ एक्सपीरिएंस देगी। फोन स्टेनलेस स्टील वेपर चेंबर कूलिंग के साथ आएगा
कीमत और उपलब्धता
Realme 13 5G स्मार्टफोन डॉर्क पर्पल और स्पीड ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। फोन को फ्लिपकार्ट, रियलमी वेबसाइट के साथ ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की प्री-बुकिंग 6 सितंबर 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि प्री-बुकिंग आज यानी 29 सितंबर 2024 से शरू होगी। फोन को लॉन्च ऑफर में 1000 रुपे कैशबैक ऑफर में खरीदा जा सकेगा। साथ ही 3000 रुपये लिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है।
Realme 13 5G स्मार्टफोन डॉर्क पर्पल और स्पीड ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। Realme 13+ 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है, जबकि इसके 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में आएगा।
कहां से होगी खरीदारी
फोन को फ्लिपकार्ट, रियलमी वेबसाइट के साथ ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की प्री-बुकिंग 6 सितंबर 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि प्री-बुकिंग आज यानी 29 सितंबर 2024 से शरू होगी। फोन को लॉन्च ऑफर में 1000 रुपे कैशबैक ऑफर में खरीदा जा सकेगा। साथ ही 3000 रुपये लिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है।
Realme 13+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स
फोन 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले में आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इसका रियर पैनल मार्बल लाइट टेक्सचर के साथ आएगा। डिवाइस तीन कलर ऑप्शन डॉर्क पर्पल, स्पीड ग्रीन और विक्ट्री गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा। फोन में 50 MP प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही 2MP मोनो कैमरा मिलेगा। साथ ही 16MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन पंचहोल कैमरा कटआउट के साथ आएगा। फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में एंड्रॉइड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Realme 13 5G के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी, जो 2400 ×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आएगी। फोन में डायनैमिक 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 680 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। फोन ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 2TB की एक्सपैंडेबल मेमोरी दी जाएगी। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 सपोर्ट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 2MP पोर्टेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। साथ ही इमसें 3.5mm ऑडियो जैक दिया जाएगा। फोन में IP64 रेटिंग दी जाएगी। इसकी थिकनेस 7.79mm है, जबकि वजन 190 ग्राम है। फोन में 10 से 12 5G बैंड्स दिये जा रहे हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी जाएगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।