रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट! इस वजह से पर्थ टेस्ट से हुए बाहर

On

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जाएगी। भारतीय टीम का मिशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 है। आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा, जबकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना मैच हारे 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी।

इस बीच उसे बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है, जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज जैसे युवा शामिल हैं। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के पहले मैच में खेलने को लेकर अभी संशय बना हुआ है। दरअसल इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने इशारे-इशारे में जवाब दे दिया है।

Read More Harry Kane sparks England 5-0 rout over Ireland and Nations League promotion

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया बयान

 

ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने अकेले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान भी वह यह साफ नहीं कर सके कि नियमित कप्तान पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि अगर रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। वह टीम के उपकप्तान भी हैं।

Read More Sports News latest : रायबरेली प्रीमियर लीग के तीसरे दिन एलआर थंडर ने जीत के साथ बनाई सेमी फाइनल में जगह

दरअसल, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रितिका सजदेह दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बच्चे की डिलीवरी डेट उसी के आसपास हो। इस खास मोमेंट पर रोहित शर्मा हर हाल में फैमिली के साथ रहना चाहते हैं। यही वजह है कि उनका नाम तो टीम में है, लेकिन संभव है कि वह पहला टेस्ट मिस करें।

Read More IND vs SA : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, 135 रनों से दी मात, सीरीज पर भी कब्ज़ा

 

Follow Aman Shanti News @ Google News