Sports News latest : रायबरेली प्रीमियर लीग के तीसरे दिन एलआर थंडर ने जीत के साथ बनाई सेमी फाइनल में जगह

On

रायबरेली ! स्टेडियम रायबरेली में स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के तीसरे दिन मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आज पहला मैच नगर पालिका सुपरस्टार्स व वी सी सी के बीच खेला गया इसमें टॉस जीतकर वी सी सी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नगर पालिका सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सुधांशु सोनकर के 39 रनों की बदौलत 167 रनों का लक्ष्य रखा,
 
जबकि गेंदबाजी में वी सी सी की ओर से अंकुल ने 2 विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वी सी सी ने बल्लेबाजी में आर्यन राठौर के 66 रनों की बदौलत महज 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नगर पालिका सुपरस्टार की ओर से गेंदबाजी में आकाश वर्मा ने 6 विकेट हासिल किया। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले आकाश वर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि दिन का दूसरा मैच एलआर थंडर व मुशीर दबंग के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलआर थंडर ने निर्धारित ओवरों में कार्तिकेय के 44 रनों की बदौलत 131 रन बनाए। जबकि मुशीर दबंग की ओर से गेंदबाजी में विकाश यादव ने 7 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुशीर दबंग निर्धारित लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी और 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एलआर थंडर की ओर से गेंदबाजी में आशीष त्रिपाठी व प्रियांशु यादव ने 3- 3 विकेट हासिल किया। शानदार हरफनमौला के लिए प्रियांशु यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
 
यूथ क्रिकेट अकादमी के सचिव सिविल रावत ने बताया की रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के चौथे दिन पहला मैच एल आर थंडर व वी सी सी के बीच जब की दूसरा मैच सिक्का स्पोर्ट्स क्लब व भारत फाइटर के बीच पंडित मोती लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी स्वर्ण सिंह, मोहम्मद मुशीर, मोहम्मद तफसीर, सरवर अहमद, आदित्य यादव, मोहम्मद अयाज, जितेंद्र यादव, महेंद्र पटेल, अविनीत कन्नौजिया, फारुख, नदीम सिद्दीकी, मनीष सोनकर,अंकुर शुक्ला आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Follow Aman Shanti News @ Google News