Google का बड़ा प्रयोग, आपके फेवरेट सेलिब्र‍िटी की तरह बात करेगा AI चैटबॉट

On

नई सनसनी बन गई है। हाल के साल में हर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऐसे चैट बहुत मिल जाते हैं जो लोग की मदद करते हैं एक रिपोर्ट के अनुसार टाइप दिक्कत गूगल कथित तौर पर अपनी लाइफ टीम के जरिए ऐसे चैट बोर्ड डेवलप कर रही है जिनकी पर्सनालिटी मशहूर हस्तियों में यानी सेलिब्रिटीज और बेस्ट हो सकती है गूगल ऐसे ऑप्शन भी तलाश रही है जिसमें यूजर्स उन्हें अपनी साहब के कस्टमाइज कर पाए गूगल एप्स में अपनी जीमेल्स मॉडल का इस्तेमाल करके कस्टमाइज हो सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार यह चैट बोर्ड दुनिया की मशहूर सेलिब्रिटी की नकल कर रह सकते हैं या फिर यूजर उन्हें खुद भी कस्टमाइज्ड कर सकते हैं कहा जाता है कि गूगल एप्स की यूजर्स के लिए ऐसी सुविधा भी डेवलप की जा रही है जिसके बाद लोग कैरेक्टर जैसे प्लेटफार्म की तरह अपना पसंद के हिसाब चाट बोर्ड तैयार कर रहे हैं।

Read More Hindi Blog Par Traffic Kaise Badhaye – Top 10 Tips New Guide

Follow Aman Shanti News @ Google News