Khatu Shyam: प्राचीन खाटू श्याम का मंदिर किसने बनवाया था, क्या आपको पता है

On

बाबा खाटू श्याम जी का मंदिर किस राजा ने बनवाया था और वह राजा किस वंश के थे। जैसा कि आप जानते हैं कि द्वापर युग में तीन बाणधारी योद्धा बर्बरीक कलयुग के भगवान बाबा खाटू श्याम का ही रूप हैं। बर्बरीक एक वीर योद्धा थे.

जब भगवान श्री कृष्ण को पता चला कि बर्बरीक भी इस युद्ध में शामिल होने के लिए कुरूक्षेत्र में आया है, तो उन्होंने बर्बरीक से दान में उसका सिर माँगा। जिसके बाद बर्बरीक ने देवी-देवताओं की पूजा की और देवी मां को प्रणाम कर अपना सिर धड़ से अलग कर श्रीकृष्ण को अर्पित कर दिया। श्री कृष्ण ने उस सिर को अमर कर दिया और उसे एक टीले पर रख दिया और बर्बरीक को आशीर्वाद दिया कि कलियुग में उसकी पूजा उनके नाम से की जाएगी।

Read More Rajasthan: जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर हादसा, ट्रक ने लो फ्लोर बस को मारी टक्कर; 10 लोग हुए घायल

Follow Aman Shanti News @ Google News