Rajasthan By Election 2024: CM भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर बोला जमकर हमला, कहा- ये नहीं चाहते आदिवासियों का विकास हो

On

 
 

 

सलूंबर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सलूंबर दौरे पर हैं यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय के नारे लगवाए. चावंड माता और चावंड धाम की जय बुलवाई. साथ ही जनसभा में मौजूद सभी माननीयों का आभार जताया. 

मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा को  याद किया और कहा कि  मेवाड़ की इस महान धरा को मेरा नमन. मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस पर  निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति फूट डालने वाली और बांटने वाली थी. आदिवासियों को बरगलाया जा रहा है.

Read More Sidelined in Haryana campaign stationery, why Modi is front & centre in BJP’s Jharkhand poll posters

ये नहीं चाहते आदिवासियों का विकास हो. हम कभी किसी से उसकी जात नहीं पूछते. लेकिन कांग्रेस लोगों की जाति जानना चाहती है. कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास पर चलती है. हमारी सरकार किसानों को दिन में बिजली देगी.

Read More mehandipur balaji ke pass ghumne ki jagah : राजस्थान की 10 सबसे अच्छी जगहें

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खाद्य सुरक्षा योजना, किसान सम्मान निधि समेत कई योजनाओं के बारे में बताया और जयसमंद झील में जाखम का पानी की 7 हजार करोड़ की योजना के बारे में बताया.

Read More बांदा जा रहे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का असनी पुल पर भाजपाईयों ने किया जोरदार स्वागत

Follow Aman Shanti News @ Google News