Amethi-Raebareli पर Congress उम्मीदवारों का ऐलान क्यों नहीं कर रही कांग्
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2 अहम सीट अमेठी और रायबरेली पर सस्पेंस अभी तक बरकरार है। इस बीच कई तरह की अटकलें और अफवाहों का बाजार भी गर्म नजर आ रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि गांधी परिवार के राहुल और प्रियंका ही आखिर में इन सीटों पर अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करेंगे तो वहीं, सियासी सरगर्मी इन चर्चाओं से भी बढ़ी हुई है कि कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे और रॉबर्ट वाड्रा के नाम का ऐलान इन सीटों के लिए कर सकती है। इन चर्चाओं के बीच ये बात तो तय है कि कांग्रेस या तो अपने किसी उम्मीदवार को इस सीट से उतारने से डर रही है, या फिर ऐसा भी हो सकता है कि इसके पीछे कोई रणनीति बनाई जा रही है, जो आखिरी समय में BJP और आमजन को हैरान कर सकती है। हालांकि, कांग्रेस के ज्यादातर नेता अमेठी और रायबरेली सीट पर राहुल और प्रियंका को ही देखना चाहते हैं, जो कांग्रेस के परिवारवाद का एक और हिस्सा है और कांग्रेस इससे बाहर तो नहीं आना चाहेगी।