मोदी सरकार 3.0 में नीतीश-चंद्रबाबू की हैवी है डिमांड, भाजपा भी है मानने को तैयार, मगर रख दी है बड़ी शर्त

On

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत की हैट्रिक लगा दी है नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की मदद से मोती सरकार शपथ देने की तैयारी है में है मगर मोदी सरकार की राह आसान नहीं होने वाली है। अभी से ही एनडीए में प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू है मोदी सरकार ने तर्जीव अपने को लेकर एनडीए के घटक दल दवा बनाने लगे हैं नीतीश कुमार की जय देव और चंद्रबाबू नायडू की थी डीपी नेवी डिमांड रखना शुरू करती है जेडीयू और टीडीपी की नजर खासकर उन मंत्रालय पर है जिन्हें भाजपा देने से मूड में नहीं है

आज की बैठक में एनडीए किस दल को कौन सा मंत्रालय दिया जाए आज इस पर खूब मंथन होगा हालांकि मंत्रालय के बंटवारे पर इस बार भाजपा की उतनी नहीं चलेंगी क्योंकि भाजपा को पूर्ण बहुमन नहीं है मिला है ऐसे में सहयोगी दल दबाव बना सकते हैं सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार की वीडियो और चैनल बाबू नायडू की तड़प की नजर मंत्रालय ऊपर है इन दोनों दलों ने भाजपा के सामने मांग भी रखदी है

Read More सपा कार्यालय में डा0 राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनायी गयी

सूत्रों की माने तो जेडीयू और टीजीपी की नजर मोदी सरकार के टॉप 10 मंत्रालयों पर है जेडीयू और तड़प दोनों चाहते हैं कि उन्हें गृह रक्षा वित्त विद विदेश महाराज मार्ग वाणिज्य रेलवे क्रॉस पेट्रोलियम आज पढ़े मंत्रालय मिले हालांकि भाजपा टॉप 5 मंत्रालय देने के पक्ष में नहीं है मगर इन दोनों दलों को मनाना है कि यह पहले की गठबंधन सरकारों में से ऐसे अहम मंत्रालय मसलम गृह रक्षा और मित्र सहयोगी दलों के पास रहे हैं वही जीडीएस की भी मोदी सरकार 30 में कृषि और हेल्थ पर नजर है।

Read More दुर्गा पूजा के पदाधिकारियों का व्यापारी नेता ने किया सम्मान

Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags PM Modi

ताजा समाचार