मोदी सरकार 3.0 में नीतीश-चंद्रबाबू की हैवी है डिमांड, भाजपा भी है मानने को तैयार, मगर रख दी है बड़ी शर्त
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत की हैट्रिक लगा दी है नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की मदद से मोती सरकार शपथ देने की तैयारी है में है मगर मोदी सरकार की राह आसान नहीं होने वाली है। अभी से ही एनडीए में प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू है मोदी सरकार ने तर्जीव अपने को लेकर एनडीए के घटक दल दवा बनाने लगे हैं नीतीश कुमार की जय देव और चंद्रबाबू नायडू की थी डीपी नेवी डिमांड रखना शुरू करती है जेडीयू और टीडीपी की नजर खासकर उन मंत्रालय पर है जिन्हें भाजपा देने से मूड में नहीं है
सूत्रों की माने तो जेडीयू और टीजीपी की नजर मोदी सरकार के टॉप 10 मंत्रालयों पर है जेडीयू और तड़प दोनों चाहते हैं कि उन्हें गृह रक्षा वित्त विद विदेश महाराज मार्ग वाणिज्य रेलवे क्रॉस पेट्रोलियम आज पढ़े मंत्रालय मिले हालांकि भाजपा टॉप 5 मंत्रालय देने के पक्ष में नहीं है मगर इन दोनों दलों को मनाना है कि यह पहले की गठबंधन सरकारों में से ऐसे अहम मंत्रालय मसलम गृह रक्षा और मित्र सहयोगी दलों के पास रहे हैं वही जीडीएस की भी मोदी सरकार 30 में कृषि और हेल्थ पर नजर है।