हनुमान जी की पूजा के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान, घर में आएगा धन और दूर होंगी सभी परेशानियां

On

धर्म ग्रंथों के अनुसार हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था। इसलिए इस दिन को हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से बजरंगबली जल्द ही प्रसन्न होते है। अगर आप भी हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपाय करें, जिससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और सभी समस्याएं आसानी से हल हो जाएंगी।

 

 

1. सबसे पहले जान लें कि हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार या शनिवार से शुरू करें और इसे 40 दिनों तक करें। इसके बाद अगले 11 शनिवार और अगले 11 मंगलवार तक एक दिन में 21 पाठ करें।

Read More Raebareli News : पराली रोकथाम के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने की बैठक

2. मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद बरगद के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और उसे गुनगुने पानी से धो लें। फिर इस पत्ते को कुछ देर हनुमान जी की मूर्ति के सामने रखें और इसके बाद इस पर केसर से श्री राम लिखें। इसके बाद इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। इस उपाय को करने से आपके धन की कमी नहीं होगी और घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी। जब यह पत्ता पूरी तरह से सूख जाए तो इस पत्ते को नदी में प्रवाहित कर दें और इसी तरह दूसरे पत्ते को अपने पर्स में रख लें।

Read More Raebareli News Today : डीएम की अध्यक्षता में नार्को समन्वय केंद्र की बैठक सम्पन्न

3. मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। हनुमान जी को चोला चढ़ाने से पहले स्नान करके स्वच्छ हो जाएं और साफ कपड़े पहनें। चोला चढ़ाएं के लिए चमेली के तेल का प्रयोग करें और चोला चढ़ाएं समय हनुमान जी के सामने एक दीपक जलाकर रखें। दीपक में चमेली के तेल का ही प्रयोग करें।

Read More सामूहिक विवाह के तिथियां व आयोजन स्थल निर्धारित: सीडीओ

चोला पहनने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं और हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर केवड़े का इत्र छिड़कें। अब एक साबूत पान का पत्ता लें और उस पर थोड़ा सा गुड़ और थोड़े से चने रखकर हनुमान जी को अर्पित करें। भोग के बाद कुछ देर उसी स्थान पर बैठें और तुलसी की माला से निम्नलिखित मंत्र का जाप करें। कम से कम 5 माला जाप करें।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार