SBI Pashupalan Loan Kaise Le : एसबीआई पशुपालन लोन कितना मिलता है ब्याज दर और डाक्यूमेंट्स

On

SBI Pashupalan Loan Kaise Le : केंद्र सरकार द्वारा पशुपालन लोन योजना शुरू होने से काफी किसानों को इसका अच्छा फायदा मिल रहा है। जो किसान पहले बस खेती करते थें वे अब पशुपालन व्यवसाय भी कर रहें हैं। उन्हें पास कमाने के दो जरिया हो गया है जिसके कारण उनकी आय बढ़ गई है। पशुपालन योजना के तहत किसी भी बैंक से कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। अगर आप चाहें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पशुपालन लोन ले सकते हैं।

एसबीआई पशुपालन लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें. क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगता है। कौन से लोग SBI पशुपालन लोन ले सकते हैं। कितने प्रतिशत पर लोन मिलेगा, लोन की समय सीमा कितनी होंगी आदि। अगर आप एसबीआई पशुपालन लोन लेने के इच्छुक हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है।

Read More SBI Pashupalan Loan Yojana 2025 – पशुपालन के लिए किसानों को मिलेगा 10 लाख रूपये तक का लोन, ऐसे करे आवेदन

एसबीआई पशुपालन लोन (SBI Pashupalan Loan) क्या हैं?

केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा पशुपालन को प्रोत्साहन देने के लिए समय-समय पर कई योजनाएं चलाई जाती रही है। ताकि जो भी नागरिक पैसों की वज़ह से पशुपालन व्यवसाय नहीं कर पाते हैं वे आसानी से अपना खुद का पशुपालन व्यवसाय कर सकें। पशुपालन योजना शुरू होने से बेरोजगारी में भी कभी आयेंगी।

Read More PAN Card Update: Major Alert for PAN Holders! Modi Government’s New Step Could Lead to Big Losses

इस योजना के तहत सरकार ने बैंक को लिंक किया हुआ है। आप किसी भी बैंक से इस योजना के तहत बहुत ही कम ब्याज दर पर पशुपालन लोन ले सकते हैं। ऐसी ही एसबीआई बैंक पशुपालन लोन दे रही है। अगर आप पशुपालन व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक हैं, तो SBI बैंक से लोन लेना काफी अच्छा है। क्योंकि यहां से आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है, जिसकी पूरी जानकारी आगे बताया गया है।

Read More उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट 2024 | उत्तराखंड राशन कार्ड नयी सूची 2024 | APL BPL लिस्ट

पशु पालन लोन लेने का कारण

अगर आप एसबीआई पशुपालन लोन लेना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि ॠण का प्रयोजन क्या है। अगर आप दुधारू पशुपालन, पोल्ट्री लेयर फार्मिंग, पोल्ट्री बॉयलर फार्मिंग, भेड़ पालन, बकरी पालन, ऊन के लिए खरगोश पालन या काम करने वाले पशु पालन व्यवसाय करना चाहते हैं। तो आप एसबीआई बैंक से पशुपालन लोन ले सकते हैं।

SBI पशु पालन लोन की विशेषता

SBI पशु पालन लोन की विशेषता जान लें, ताकि लोन लेने में कोई परेशानी न हो। और न ही लोन लेने के बाद पश्चाताप करना पड़े।

कितना लोन मिलता हैं?

न्यूनतम लोन कोई सीमा नहीं है
अधिकतम लोन कोई सीमा नहीं है 
– – – प्रति एकड़/प्रति इकाई के आधार पर तैयार स्थानीय लागत के आधार पर जिला स्तरीय तकनीकी समिति द्वारा पशुपालन के लिए वित्त की मात्रा का निर्धारण किया जाएगा।

ब्याज सहायता

  • कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 2 लाख रुपए तक की लोन सीमा
  • संस्वीकृत/नवीकरण/समीक्षा की तारीख से एक वर्ष का जमा योग नामे से अधिक होने पर ही उधारकर्ता अतिरिक्त ब्याज सहायता प्राप्त करने हेतु पात्र होगा।

प्रतिभूति

प्राथमिक पशु/पक्षी/मछली/बीज का स्टाक, चारा/कार्बनिक और अकार्बनिक खाद/चूना/अन्य मृदा कंडीशनरों तथा बैंक वित्त से निर्मित अस्तियों का दृष्टिबंधक
संपार्श्विक 1.6 लाख रुपए तक कुछ भी नहीं लेकिन 1.6 लाख रुपए से ऊपर बैंक के मानदंडों के आधार पर
– – – जमीन का बंधक/जमीन पर लोन भार या तरल प्रतिभूति

SBI पशुपालन लोन हेतु पात्रता मानदंड

मुर्गी पालन एवं लघु रूमी नेंट

भेड़, बकरी, सुअर/मुर्गी पालन/पक्षी/खरगोश के कास्तकार किसान, मुर्गी पालन किसान, वैयक्तिक या संयुक्त उद्धारकर्ता, संयुक्त देयता समूह या स्वयं सहायता समूह के रुप में जिनके पास स्वयं की/किराए पर/पट्टे पर लिए गए शेड हों।

समुद्री मछली पालन

उपर उल्लिखित लाभार्थी जिनके पास स्वयं की अथवा पट्टे पर ली गई पंजीकृत फिशिंग वेसल/नाव, नदमुख एवं समुद्र में मछली पकड़ने संबंधी कार्यकलापों और अन्य किसी राज्य विशिष्ट मछ्ली पालन एवं संबद्ध कार्यकलापों के लिए आवश्यक लाइसेंस/अनुमति हो।

देशीय मछली पालन एवं एक्काकल्चर

मछुआरे, मछ्ली पालन करने वाले किसान, स्वयं सहायता सम, संयुक्त देयता समूह और महिला समूह। लाभार्थियों के पास तालाब, टंकी, खुले पानी के स्त्रोत, रेसवे, हेचरी, रेरिंग यूनिट जैसी मझली पालन संबंधी कार्यकलापों तथा कोई अन्य राज्य विशिष्ट मछ्ली पालन एवं सम्बंधित कार्यकलापों के लिए आवश्यक लाइसेंस होना चाहिए।

डेरी 

स्वयं के/किराये के/पट्टे के शेड वाले काश्तकार किसान सहित किसान एवं डेरी किसान या तो वैयक्तिक अथवा समूह उद्धारकर्ता, संयुक्त देयता समूह, अथवा स्वयं सहायता समूह।

एसबीआई पशुपालन लोन के लिए डाक्यूमेंट्स 

  • मुर्गी पालन/मछ्ली पालन/डेरी/सुअर पालन/बकरी पालन जैसे कार्यकलापों के प्रमाण
  • सक्षम अधिकारी द्वारा विधिवत प्रमाणित स्वयं का या पट्टे की जमीन
  • पते का प्रमाण पत्र (वोटर आईडी कार्ड/डाइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड इनमें से कोई एक)
  • पहचान का प्रमाण पत्र (डाइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट इनमें से कोई एक)
  • पासपोर्ट साइज दो फोटो
  • आवेदन पत्र

SBI Pashupalan Loan Kaise Le.

  • अगर आपने इस आर्टिकल में दिये गए सभी जानकारी को समझ लिया है, तो आपको एसबीआई पशु पालन लोन लेने के लिए सबसे पहले SBI बैंक में जाना होगा।
  • बैंक में जाने के बाद कर्मचारी से पशु पालन लोन का आवेदन फार्म लेना होगा‌।
  • आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरने के बाद उसके साथ सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगा देना है।
  • इसके बाद आवेदन फार्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है।
  • जमा करने के बाद अधिकारी द्वारा सभी दस्तावेज वेरीफाई किया जाएगा, अगर आप पात्र होंगे। तो आपको पशुपालन लोन दे दिया जाएगा।

SBI पशुपालन लोन ब्याज, शुल्क एवं प्रभार

  • भारत सरकार के निदेशो के अनुसार इस समय 2 लाख रुपए प्रति किसान तक के ॠण के लिए ब्याज दर 7% प्रति वर्ष है। यह भारत सरकार द्वारा ऐसी अग्रिमों पर 2% प्रति वर्ष की ब्याज सहायता प्रदान करने के अध्यधीन है।
  • भारत सरकार के निर्देशानुसार समय पर चुकौती करने वाले उधारकर्ता को 3% की अतिरिक्त ब्याज आर्थिक सहायता के कारण उधारकर्ता से वसूल की जाने वाली प्रभावी ब्याज दर घटकर 4% प्रति वर्ष हो जाएगी।
  • यदि देय तारीख को लोन की चुकौती नहीं की जाती है। तो एक वर्ष की एमसीएल आर + बैंक द्वारा समय-समय पर निर्धारित स्प्रेड के साथ ब्याज दर को जोड़ दिया जाएगा।

प्रोसेसिंग प्रभार

  • प्रति वर्ष प्रोसेसिंग प्रभार एवं अन्य प्रभार वसूल किए जाएंगे।
  • 50 हजार रुपए तक की केसीसी – AHADF सीमाओं के लिए : निरंक
  • 50 हजार रूपए से अधिक, 1.50 लाख रुपए तक की सीमाओं के लिए : 200 रुपए + GST
  • 1.50 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक की सीमाओं के लिए : 250 रुपए + GST प्रति लाख अथवा उसके अंश के लिए
Follow Aman Shanti News @ Google News